दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने हाल ही में रात को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह आईपीएल 2021 (IPL 2021) से ब्रेक ले रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने बताया था कि वह परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला कर रहे हैं। अब रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने कई ट्वीट किए और खुलासा किया कि उनका परिवार इस समय कितनी तकलीफ से गुजर रहा है। प्रीति ने बताया कि उनके परिवार के 10 सदस्य (6 वयस्क और 4 बच्चे) कोविड पॉजिटिव हैं।
अश्विन की पत्नी ने अपने पहले ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, 'आप सभी को नमस्ते करने के लिए ठीक महसूस कर रही हूं। 6 वस्यक और 4 बच्चे इसी सप्ताह कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। हमारे बच्चे ट्रांसमिशन के वाहन बने रहे- मेरे परिवार के करीबी लोग सभी वायरस की चपेट में आकर अलग-अलग घरों और अस्पतालों में भर्ती थे। पूरा सप्ताह भयावह रहा। तीन में से एक अभिभावक घर लौटे हैं।'
इसके बाद अश्विन की पत्नी ने एक और ट्वीट करके लोगों से अपील की, 'वैक्सीन लीजिए। अपने आप को और अपने परिवार को इससे लड़ने का सर्वश्रेष्ठ मौका दीजिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मानसिक स्वास्थ्य से ज्यादा जल्दी शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। पांचवें से आठवें दिन मेरे लिए बहुत खराब गुजरे। सभी वहां थे, मदद की पेशकश की, लेकिन कोई आपके साथ नहीं। सबसे एकांतवास बीमारी। कृपया लोगों की मदद करें।'
प्रीति नारायणन ने आखिरी ट्वीट किया, 'इस वायरस के कारण होने वाले सिरदर्द के लिए अपने स्वयं के ट्विटर थ्रेड की आवश्यकता होती है।'
रविचंद्रन अश्विन को मिला फ्रेंचाइजी का समर्थन
रविचंद्रन अश्विन ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने और अपने परिवार को सहयोग देने को लेकर इस आईपीएल से अपना नाम वापस लिया। उन्होंने ट्वीट जारी करते हुए लिखा कि मैं इस साल आईपीएल से अब अपना नाम वापस ले रहा हूँ। मेरे परिवार वाले कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है और मैं भी उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करना चाहता हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि अगर सब कुछ सही रहा, तो मैं वापसी कर सकता हूँ। आपका और दिल्ली टीम का धन्यवाद। रविचंद्रन अश्विन के इस फैसले पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें कमेन्ट कर हिम्मत प्रदान की। इरफ़ान पठान और मिचेल मक्लेंघन ने उनके ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए उनके परिवार के लिए दुआ मांगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अश्विन ने इस आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला लिया है, क्योंकि वो इन मुश्किल हालातों में अपने परिवार का सपोर्ट करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने वापसी करने का भी विकल्प रखा है। हम भी उन्हें इस मुश्किल वक्त में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।