IPL 2021 - रविचंद्रन अश्विन ने मॉर्गन और टिम साउदी पर निशाना साधा, 6 लगातार ट्वीट एक साथ किये

मैदान पर अश्विन और मॉर्गन के बीच हुई थी गहमागहमी (Photo - Disney+Hotstar)
मैदान पर अश्विन और मॉर्गन के बीच हुई थी गहमागहमी (Photo - Disney+Hotstar)

IPL 2021 में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हुआ। यह विवाद दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) व टिम साउदी (Tim Southee) के बीच ओवर थ्रो पर रन लेने को लेकर हुआ। इन खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गहमागहमी भी देखने को मिली थी। आज रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है।

रविचंद्रन अश्विन ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि मैदान पर क्या हुआ और यह सही था या गलत? उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि, 'जब मैंने फील्डर को थ्रो करते देखा तो मैं दौड़ने के लिए मुड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी। अगर मैं इसे देखता तो क्या मैं दौड़ूंगा?, बेशक मैं करूँगा और मुझे इसकी अनुमति है। क्या मैं खराब हूँ, जैसा मॉर्गन ने बोला - नहीं।

अश्विन ने अगले ट्वीट में लिखा कि, और क्या मैंने लड़ाई की? नहीं, मैं अपने लिए खड़ा हुआ और यही मेरे शिक्षकों और माता-पिता ने मुझे सिखाया है। और कृपा करके अपने बच्चों को भी अपने लिए खड़ा होना सिखाएं। मॉर्गन या साउथी की क्रिकेट की दुनिया में वे जो सही या गलत मानते हैं, उसे चुन सकते हैं और उस पर टिके रह सकते हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों को अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने का अधिकार नहीं है। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं और यह भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं कि यहाँ अच्छा और बुरा कौन है। घर के सभी प्रशंसकों के लिए 'क्रिकेट एक जेंटलमैन का खेल है।'

रविचंद्रन अश्विन ने युवा और प्रोफेशनल क्रिकेटरों को लेकर कहा कि, 'लाखों क्रिकेटर हैं जिनके विचार अलग हैं। जो इस महान खेल को अपना करियर बनाने के लिए खेलते हैं, उन्हें सिखाते हैं कि आपको आउट करने के उद्देश्य से खराब थ्रो के कारण लिया गया एक अतिरिक्त रन आपका करियर बना सकता है और नॉन स्ट्राइकर द्वारा चुराया गया एक अतिरिक्त कदम आपका करियर खराब कर सकता है। अश्विन ने यह ट्वीट तंज कसते हुए लिखा और आगे कहा कि खिलाड़ियों को इन कारणों से भ्रमित न किया जाए।

रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी ट्वीट में लिखा कि मैदान पर दिल से और खेल के नियमों के भीतर खेलें और खेल खत्म होने के बाद हाथ मिलाएं, क्योंकि मुझे यही खेल भावना समझ आती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications