राहुल और रियान का सेल्फी सेलिब्रेशन हिट हुआ, RR ने भी शेयर किया जबरदस्त MEME

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2021) के इतिहास में खिलाड़ी अपने अनोखे और अजीबोगरीब सेलिब्रेशन से खूब सुर्खियांबटोरते है, कुछ ऐसा ही कल रात हुए मैच के दौरान हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajaasthan Royals) के बीच कल खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के फिल्डर रियान पराग (Riyan Parag) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का सेलिब्रेशन अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला राजस्थान के कप्तान ने लिया, जो सही भी साबित हुआ। गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और टीम की जबरदस्त फील्डिंग की बदौलत केकेआर केवल 133 ही रन बना पाई, जिसका पीछा राजस्थान के बल्लेबाजों ने आसानी के साथ कर लिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन इस मैच में रियान और राहुल का अनोखा जश्न देखने लायक रहा।

कोलकाता की पारी के अंत के ओवरों में रियान पराग और राहुल तेवतिया बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। सबसे पहले रियान पराग ने राहुल त्रिपाठी का कैच लिया और दूसरी तरफ राहुल तेवतिया उनकी तरफ दौड़ते हुए आये और उन्होंने जेब से अदृश्य फोन निकाला और मैदान पर सेल्फी ली। इस अनोखे जश्न का सिलसिला यही नहीं थमा। पैट कमिंस का कैच भी रियान पराग ने लिया और इस बार राहुल तेवतिया ने जेब से फ़ोन निकाला और रियान पराग की तरफ फेंका। दोनों खिलाड़ियों ने फिर से सेल्फी ली और मुस्कारते हुए जश्न मनाया। राजस्थान की जीत के बाद राहुल और रियान ने रॉयल्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की लेकिन इस बार उन्होंने असली फ़ोन का इस्तेमाल किया।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इन दोनों के अनोखे जश्न को लेकर एक मीम शेयर किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। रियान पराग ने ट्विटर पर इस अनोखे जश्न का फोटो डाला और लिखा कि हमारा इस अनोखे जश्न को मनाने के पीछे किसी का अनादर करना नहीं है। हम बस मैदान पर खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं और आगे भी इस तरह के नए जश्न देखने को जरुर मिलेंगे। रियान और राहुल राजस्थान रॉयल्स के शानदार फील्डर हैं। उन्होंने अहम मौकों पर टीम की जीत में अपना योगदान दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul