कल रात हुए आईपीएल (IPL 2021) के मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में मात दी। इस जीत के साथ ही पंजाब टीम ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है। केकेआर द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले में अहम पड़ाव और टर्निंग पॉइंट देखने को मिले। भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने सबसे अलग हटकर इस मुकाबले का अहम टर्निंग पॉइंट बताया है। ESPNCricinfo से बात करते हुए उन्होंने एडेन मार्करम (Aiden Markram) द्वारा लगाया गया सुनील नारेन (Sunil Narine) को छक्का इस मैच का टर्निंग पॉइंट माना है।
संजय मांजरेकर ने इस मैच के कई दिलचस्प टर्निंग पॉइंट बताते हुए एडेन मार्करम के छक्के को ही महत्व दिया और कहा कि, इस मुकाबले में बहुत सारे टर्निंग पॉइंट थे, जिसमें त्रिपाठी के कैच पर अंपायर का फैसला, वेंकटेश अय्यर ने बाउंड्री पर कैच लेने का शानदार प्रयास किया। लेकिन, मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट तब आया जब सुनील नारेन ने अपना चौथा ओवर फेंका। वह ओवर बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि नारेन में आखिरी पलों में सिर्फ 4-5 रन देने और विकेट लेने की क्षमता है। एडेन मार्कराम ने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन नारेन की गेंद पर उनका छक्का पंजाब के लिए अहम पड़ाव पर आया।
वरुण चक्रवती की भूमिका ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसी है
इस मुकाबले के टर्निंग पॉइंट के अलावा संजय मांजरेकर ने केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवती की गेंदबाजी की तुलना मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट और चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर के साथ की। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'वरुण चक्रवर्ती की भूमिका दीपक चाहर या ट्रेंट बोल्ट जैसी ही है जिन्हें पावरप्ले में विकेट लेना है। कप्तान मॉर्गन ने उनका पहले से ही इस्तेमाल किया क्योंकि शायद वरुण आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने में सहज नहीं हैं स्पिनरों के खिलाफ पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शानदार खेल दिखाते हैं लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने फिर भी दो विकेट लेकर अच्छा काम किया और टीम को मैच में बनाये रखा।