दिनेश कार्तिक की स्‍टंपिंग अपील पर शिखर धवन के मजाकिया रिएक्‍शन का वीडियो वायरल

शिखर धवन और दिनेश कार्तिक
शिखर धवन और दिनेश कार्तिक

शिखर धवन मैदान पर हो तो कभी उदास पल नहीं होता और ऐसा ही कुछ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 25वें मैच में देखने को मिला, जब दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने थीं।

दिनेश कार्तिक की स्‍टंपिंग अपील पर शिखर धवन के मजाकिया रिएक्‍शन का वीडियो चंद लम्‍हों में वायरल हो गया। आईपीएल ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें दिनेश कार्तिक और शिखर धवन नजर आ रहे हैं और फैंस से पूछा कि आखिर इन दोनों स्‍टार्स के बीच क्‍या खिचड़ी पक रही है।

यह मजाकिया घटना दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद की है। वरुण चक्रवर्ती तब शिखर धवन के सामने गेंदबाजी कर रहे थे। मिस्‍ट्री स्पिनर ने लेग साइड में गेंद डाली, जिसे धवन बाउंड्री लाइन के पार भेजन में नाकाम रहे।

दिनेश कार्तिक ने गेंद पकड़ते ही गिल्लियां बिखेरी और स्‍टंपिंग के लिए अपील की। अपील के बीच में केकेआर के विकेटकीपर ने शिखर धवन की तरफ इशारा किया। इस पर शिखर धवन घुटनों के बल नीचे बैठ गए और कार्तिक को देखने लगे।

केकेआर के कीपर ने फिर शिखर धवन की तरफ देखकर अलग इशारा किया और गेंदबाज को बॉल देने लगे। तभी दोनों स्‍टार्स के चेहरे पर मुस्‍कान देखने को मिली। रीप्‍ले में पता चला कि शिखर धवन का पैर क्रीज से बाहर ही नहीं निकला था। हालांकि, इस गेंद के कारण फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।

शिखर धवन ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा

शिखर धवन ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 46 रन की पारी खेली। इसके साथ ही शिखर धवन ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 198 मैचों में 5 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 6041 रन बनाए हैं। अब शिखर धवन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 183 मैचों में 2 शतक और 43 अर्धशतकों की मदद से 5508 रन बनाए।

सुरेश रैना सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज है। रैना ने 199 मैचों में 1 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 5489 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर 148 मैचों में 4 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 5447 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा 206 मैचों में 1 शतक और 40 अर्धशतकों की मदद से 5445 रन बनाकर टॉप-5 में शामिल हैं।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • विराट कोहली - 6041
  • शिखर धवन - 5508
  • सुरेश रैना - 5489
  • डेविड वॉर्नर - 5447
  • रोहित शर्मा - 5445

Quick Links