भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो लगाकर दिया संदेश 

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्‍सीन का पहला डोज लगवा लिया है। टीम इंडिया के ओपनर वैक्‍सीन लगवाने वालों की प्रक्रिया में सक्रिय भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं। 35 साल के शिखर धवन ने वैक्‍सीन लगवाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और संदेश लिखकर लोगों से वैक्‍सीन लगवाने की अपील भी की।

Ad

शिखर धवन ने अपनी फोटो शेयर करते हुए संदेश लिखा, 'वैक्‍सीन लगवा ली है। हमारे सभी फ्रंटलाइन कर्मियों को उनके समझौते और समर्पण के लिए जितना धन्‍यवाद कहा जाए वो कम है। कृपया घबराइए नहीं और जितना जल्‍दी हो सके, वैक्‍सीन लगवाइए। इससे हमें वायरस को हराने में मदद मिलेगी।'

Ad

शिखर धवन वैक्‍सीन लगवाते समय मास्‍क और ग्‍लव्‍स पहने हुए नजर आए। महामारी के दौरान समर्पण दिखाने के लिए धवन ने मेडिकल पेशेवर और फ्रंटलाइन कर्मियों का धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने साथ ही सलाह दी कि वैक्‍सीनेशन के लिए ज्‍यादा लोगों को आगे आना चाहिए। भारत में 1 मई से 18-45 साल उम्र समूह वालों को वैक्‍सीन लगना शुरू हो चुका है। शिखर धवन भारतीय टीम में से पहले खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जिन्‍होंने वैक्‍सीन लगवाई।

ध्‍यान दिला दें कि आईपीएल 2021 का हिस्‍सा रहे अधिकांश खिलाड़ी पहले कुछ दिन बबल में रहे और जब टूर्नामेंट 4 मई को स्‍थगित हुआ तो उसके बाद अपने घर लौटे। भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने भी इस साल वैक्‍सीन लगवाई थी। पूर्व क्रिकेटर ने मार्च में वैक्‍सीन डोज लिया था जब टीम इंडिया अहमदाबाद में इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी।

आईपीएल 2021 में धवन ने किया धमाका

शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर ने 8 मैचों में 380 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने पास रखी। धवन का धमाका दिल्‍ली कैपिटल्‍स की सफलता का राज भी रहा। 8 मैचों के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर थी। शिखर धवन की प्रतियोगिता में औसत 54.28 रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 134.27 का रहा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications