दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनर शिखर धवन ने गुरुवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 25वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए और इसी दौरान वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से मात दी।
शिखर धवन के अब 5508 रन हो गए हैं और उन्होंने सुरेश रैना (5489) को पीछे छोड़ा। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 198 मैचों में 5 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 6041 रन बनाए हैं। अब शिखर धवन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 183 मैचों में 2 शतक और 43 अर्धशतकों की मदद से 5508 रन बनाए।
सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है। रैना ने 199 मैचों में 1 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 5489 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 148 मैचों में 4 शतक और 50 अर्धशतकों की मदद से 5447 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 206 मैचों में 1 शतक और 40 अर्धशतकों की मदद से 5445 रन बनाकर टॉप-5 में शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- विराट कोहली - 6041
- शिखर धवन - 5508
- सुरेश रैना - 5489
- डेविड वॉर्नर - 5447
- रोहित शर्मा - 5445
धवन इस मामले में नंबर-1
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के नाम दर्ज है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 182 मैचों में 624 चौके जड़े हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर काबिज हैं। वॉर्नर ने 148 मैचों में 525 चौके जमाए हैं। वह सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अकेले विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 198 मैचों में 521 चौके जमाए हैं। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर हैं, जिन्होंने 199 मैचों में 502 चौके जमाए हैं। पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व गौतम गंभीर काबिज हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 491 चौके जमाए हैं। गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था।