दिल्ली कैपिटल्स की आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2021 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की सफलता के मंत्र का खुलासा किया है। धवन ने कहा कि पूरी टीम एक सूत्र में बंधकर चल रही है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। रिषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में 7 में से 5 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।
शिखर धवन के हवाले से दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हमने सात में से पांच मैच जीते हैं, तो हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं। अच्छी बात यह है कि पूरी टीम प्रदर्शन कर रही है और हम किसी एक व्यक्तिगत पर निर्भर नहीं हैं। हर बार कोई न कोई अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाता है और हमारे लिए मैच जीतता है। हमारी मजबूत टीम है और मुझे खुशी है कि इस समय हम दूसरे स्थान पर हैं।'
पृथ्वी शॉ की पारी का आनंद उठाया: शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी। धवन ने शॉ को केकेआर के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 चौके जमाते हुए देखा। उनका मानना है कि युवा शॉ ने अपनी पारी के दौरान काफी साहस दिखाया।
शिखर धवन ने कहा, 'यह देखने में मजा आया कि पृथ्वी शॉ ने आखिरी मैच में एक ओवर में लगातार 6 चौके जमा दिए। हमें पहले ही ओवर में 25 रन मिल गए और पूरा मैच वहीं खत्म हो गया। उसने मेरे लिए गेम आसान बना दिया और मुझे जोखिम नहीं उठाना पड़ा। पृथ्वी की पारी का आनंद उठाया। पृथ्वी शॉ अच्छी लय में हैं और वो लगातार रन बनाने के लिए खुद को झोंकता है, जो मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज होने के नाते उसने काफी साहस दिखाया है। उसकी यह 82 रन की पारी कई शतकीय पारियों से खास है क्योंकि जिस तरह उसने रन बनाए, उसका अलग ही क्लास था।'
दिल्ली कैपिटल्स का अब पंजाब के खिलाफ मुकाबला होना है। इस बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, 'पंजाब किंग्स अच्छी टीम है। हम आईपीएल में किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमें ध्यान रखना होगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ करें और योजनाओं का क्रियान्वयन करें। पंजाब इस समय अच्छी लय में है तो हम उन्हें हराने के लिए जोर लगाएंगे।'