सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्‍गज खिलाड़ी ने भावुक होते हुए ली विदाई, फ्रेंचाइजी ने जल्‍द ठीक होने की शुभकामनाएं दी

टी नटराजन
टी नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट के कारण शेष आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) परिवार से भावुक विदाली ली। 30 साल के तेज गेंदबाज टी नटराजन को टूर्नामेंट से बाहर होने की निराशा है क्‍योंकि इस समय वह गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। टी नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा आईपीएल में दो मैच खेले। उन्‍होंने कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेले और कुल दो विकेट चटकाए। हालांकि, नटराजन थोड़े महंगे साबित हुए।

सलेम में जन्‍में तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि इस सीजन में उनकी उम्‍मीदें काफी ज्‍यादा थी, लेकिन साथ ही बताया कि उन्‍हें जल्‍द ही घुटने की सर्जरी से गुजरना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कहा, 'हाई, मैं टी नटराजन। मैं दुखी हूं कि वह इस साल आईपीएल में शेष मुकाबले नहीं खेल पाऊंगा। मैंने पिछले साल अच्‍छा खेला और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया तो मेरी उम्‍मीदें ज्‍यादा थी। दुर्भाग्‍यवश मुझे घुटने की सर्जरी से गुजरना होगा और मैं सीजन में आगे नहीं खेल पाऊंगा।'

टी नटरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्‍यों का भी शुक्रियाअदा किया, जिन्‍होंने उनका साथ दिया और टीम को शेष सीजन के लिए शुभकामनाएं दी। नटराजन ने कहा, 'धन्‍यवाद एसआरएच परिवार, सपोर्ट स्‍टाफ और खिलाड़‍ियों। इन सभी ने मेरा साथ दिया और मुझे प्रोत्‍साहित किया। मुझे इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद परिवार की कमी खलेगी। मेरे पास इस समय कहने को कोई शब्‍द नहीं है। मैं चाहता हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अब प्रत्‍येक मैच जीते। शुभकामनाएं।'

टी नटराजन दोबारा हुए चोटिल, एनसीए पर ध्‍यान

टी नटराजन का पिछले महीने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलना संदेहास्‍पद था क्‍योंकि उनके कंधे और घुटने में चोट थी। नटराज ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब किया और फिर भारतीय टीम से जुड़े। मगर ताजा रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि तेज गेंदबाज कभी पूरी तरह फिट ही नहीं हुए थे और उन्‍हें वापसी की जल्‍दी थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपना नाम सामने नहीं लाने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'टी नटराजन अपने घुटने की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए थे।'

सूत्र ने आगे कहा, 'टी नटराजन रिहैब के लिए एनसीए गया था, लेकिन अब तो साबित हो गया कि इंग्‍लैंड के खिलाफ वापसी करने के लिए फिट घोषित किए गए तेज गेंदबाज 100 प्रतिशत मैच के लिए तैयार नहीं थे। अब अगर उसने सही रिहैब नहीं किया तो लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रह सकता है।'

टी नटराजन ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को प्‍लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने 16 मैचों में 8 के इकॉनोमी के साथ 16 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel