'मैं हमेशा आक्रमण करता था, लेकिन अब डिफेंड कर रहा हूं': सहवाग की लोगों से खास अपील

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित होने के बाद देशवासियों से खास अपील की है। सहवाग ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिये लोगों को कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षित रहने की अपील की है।

सहवाग ने इस वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'आईपीएल खत्‍म हुआ, लेकिन कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। भारत को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखना आपके हाथ में हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि कृपया जनहित में जारी सुरक्षा नियमों का पालन करें। मास्‍क पहने (नाक के ऊपर), सामाजिक दूरी का ख्‍याल रखें, वैक्‍सीन लगवाएं और अपने हाथ धोयें।'

वीरेंदर सहवाग ने 36 सेकंड का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट किया, जिसे तीन घंटे के अंदर एक लाख से ज्‍यादा लाइक और 150 से ज्‍यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। पूर्व विस्‍फोटक ओपनर ने अपनी बात शुरू की, 'मैच की पहली बॉल हो या आखिरी बॉल, मैंने हमेशा अटैकिंग गेम खेला है। मगर आज मैं भी डिफेंड कर रहा हूं क्‍योंकि ये कोई खेल नहीं, ये इंडिया की लड़ाई है कोरोना वायरस के साथ।'

वीरेंदर सहवाग ने आगे कहा, 'मैं हर इंडियन को हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मास्‍क पहनिए (नाक पर भी), वैक्‍सीन लगवाइए, दो गज की दूरी रखिए, हाथ धोइए या एलकॉहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें। इंडिया कोरोना से जीतना अब आपके हाथ में हैं।' बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत जूझ रहा है। पिछले एक सप्‍ताह में रोजाना तीन लाख से अधिक मामले देशभर में दर्ज किए जा रहे हैं।

आईपीएल अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित

आईपीएल 2021 पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ी है। पिछले दो दिनों में कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल समिति ने सर्वसम्‍मती से फैसला किया है कि इसे अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित किया गया है। आईपीएल ने एक बयान जारी करके 14वें एडिशन को निलंबित करने के पीछे की पूरी सच्‍चाई बताई है।

आईपीएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक करके आईपीएल 2021 सीजन को तत्‍काल प्रभाव से स्‍थगित करने का सर्वसम्मती से फैसला लिया है। बीसीसीआई खिलाड़‍ियों, सपोर्ट स्‍टाफ और आईपीएल के आयोजन में हिस्‍सा ले रहे किसी अन्‍य भागीदार के स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य, और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है।'

Quick Links