टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग का मानना है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को जल्द से जल्द अपनी बल्लेबाजी समस्या सुलझा लेनी चाहिए। पंजाब किंग्स को सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज एक बार फिर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए। केकेआर ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
पंजाब किंग्स के ओपनर मयंक अग्रवाल (31) और नंबर-8 बल्लेबाज क्रिस जॉर्डन (30) सिर्फ दो बल्लेबाज थे, जिन्होंने योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और केकेआर के गेंदबाज नियमित अंतराल में विकेट निकालने में कामयाब रहे। केकेआर के तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस और शिवम मावी ने आपस में 6 विकेट बाटे जबकि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके।
मैच के बाद पंजाब के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए सहवाग ने कहा कि प्रीति जिंटा की सह-मालिकाना वाली टीम को बल्लेबाजी विभाग में अपनी कमियों को दूर करने की जरूरत है, जिसकी वजह से मौजूदा आईपीएल में उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'पंजाब को अपने संसाधनों को ठीक करने की जरूरत है, विशेषकर जब वो पहले बल्लेबाजी करते हैं। पंजाब ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में भी पंजाब का गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा था। मगर उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है बल्लेबाजी।'
इस तरह लगातार जीतेगी पंजाब किंग्स: सहवाग
पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन (2014 और 2015) खेलने वाले सहवाग ने कहा कि बड़े शॉट लगाने वाले क्रिस गेल और निकोलस पूरण को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वीरू ने कहा, 'पंजाब किंग्स को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके शक्तिशाली बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करें ताकि टीम लगातार मैच जीत सके। पंजाब के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कही भी 200 से ज्यादा का स्कोर बना सकते हैं। अगर उनके चार में से दो बल्लेबाज भी एक समय चल पड़े तो पूरा मैच बदल सकते हैं।'
सहवाग ने आगे कहा, 'हम चेन्नई सुपरकिंग्स को सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक मान सकते हैं क्योंकि उनके बल्लेबाज फॉर्म हासिल कर चुके हैं। सभी बल्लेबाज योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। प्रत्येक बल्लेबाज का 20-30 रन के योगदान की की पंजाब किंग्स में नजर आती है। कोई इनमें से योगदान नहीं दे रहा है।'