वेंकटेश प्रसाद के वायरल विज्ञापन पर वीरेंदर सहवाग ने मैसेज करके कही बड़ी बात

वेंकटेश प्रसाद और वीरेंदर सहवाग
वेंकटेश प्रसाद और वीरेंदर सहवाग

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दौरान मैदान में प्रदर्शन करके जहां खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहे थे, वहीं मैदान से बाहर क्रेड के विज्ञापन जमकर तारीफ लूट रहे थे। क्रेड पहले राहुल द्रविड़ के विज्ञापन के साथ आया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्‍तान ने बैंगलोर के ट्रैफिक में एंग्री मैन की भूमिका निभाई। यह विज्ञापन चंद लम्‍हों में वायरल हुआ, जिसमें द्रविड़ ने इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं डायलॉग लोकप्रिय बना दिया। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इंदिरा नगर का गुंडा हूं मैं बहुत जल्‍द ट्रेंड करने लगा।

Ad

इसी प्रकार क्रेड ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार जैकी श्रॉफ और कुमार सानू के साथ विज्ञापन बनाए। इन विज्ञापनों के बाद क्रेडिट कार्ड ऐप 90 के दशक के क्रिकेटरों के साथ आया, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, जवागल श्रीनाथ और मनिंदर सिंह ने ब्‍वॉय बैंड में गायकों की भूमिका निभाई।

यह विज्ञापन भी फैंस को खूब पसंद आया और एक बार फिर क्रेड का विज्ञापन सुपरहिट हुआ। इस विज्ञापन में भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने स्‍वीकार किया कि उन्‍हें स्‍वीकार्य नहीं था कि यह विज्ञापन इतना अच्‍छा निकलकर सामने आएगा।

द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्‍ट में बातचीत करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, 'मुझे कभी एहसास नहीं हुआ था कि यह इस तरह सामने आएगा। मगर जब विज्ञापन रिलीज हुआ तो लोगों के रिएक्‍शन देखने लायक थे। मुझे लोगों के मैसेज आए। इस विज्ञापन की लोग काफी चर्चा कर रहे थे। लोग बोले कि शानदार विज्ञापन बना है और कुछ कारणों से लोगों ने मेरी एक्टिंग शैली की तारीफ भी की। मैं बैंड ब्‍वॉय टाइप का आदमी नहीं हूं। यह थोड़ा अलग अनुभव था। मुझे लगता है कि कैमरा के सामने मैं थोड़ा सहज हुआ।'

वीरेंदर सहवाग ने की तारीफ

पाकिस्‍तान के खिलाफ 1999 विश्‍व कप में पांच विकेट लेने के पहचाने जाने वाले वेंकटेश प्रसाद ने खुलासा किया कि पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग से उन्‍हें तारीफ मिली। सहवाग ने प्रसाद से कहा कि यह शानदार विज्ञापन था जबकि पूर्व तेज गेंदबाज को वीवीएस लक्ष्‍मण और जवागल श्रीनाथ से भी तारीफ मिली, जिन्‍होंने इस विज्ञापन में काम किया।

प्रसाद ने कहा, 'वीरेंदर सहवाग ने मुझे मैसेज किया और कहा कि यह शानदार विज्ञापन है। कई लोगों ने मुझे तारीफ के मैसेज भेजे। वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा कि यह शानदार विज्ञापन है। जवागल श्रीनाथ ने तो इस विज्ञापन में मेरे साथ काम भी किया। उन्‍होंने कहा कि मेरी एक्टिंग स्किल्‍स शानदार है। मुझे तो भरोसा ही नहीं हुआ।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications