सलमान खान और वसीम जाफरपंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के बल्‍लेबाजी कोच वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और मस्‍तीभरे पोस्‍ट करने के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर पर जाफर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करने के लिए मजेदार मीम्‍स लेकर आते हैं। वसीम जाफर ने एक और मजेदार ट्वीट करके वाहवाही लूटी है। जाफर ने यह ट्वीट शुक्रवार को आईपीएल 2021 के आठवें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) द्वारा पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से मात देने के बाद किया था।पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरूआत राजस्‍थान रॉयल्‍स को करीबी मुकाबले में 4 रन से शिकस्‍त देकर की थी। इसके बाद सीएसके ने पंजाब को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन मामूली स्‍कोर पर रोक दिया था। सीएसके ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। दीपक चाहर ने सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिन्‍होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वसीम जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान के एक पुराने ट्वीट पर रिएक्‍शन देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।2014 में सलमान खान ने ट्वीट करके पूछा था, 'जिंटा की टीम जीती क्‍या?' याद हो कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीटि जिंटा पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन हैं। वसीम जाफर ने सलमान खान के ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्‍म अजब प्रेम की गजब कहानी का मीम शेयर किया है।😔 #CSKvPBKS #IPL2021 https://t.co/QbQNUedxiN pic.twitter.com/OT2cMHbjHR— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 16, 2021ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी पंजाब की पारीबता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ शुक्रवार को पंजाब किंग्‍स की पारी ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी। मुंबई की वानखेड़े पिच पर बल्‍लेबाजों के लिए मदद मौजूद थी, लेकिन दीपक चाहर ने पूरी बाजी पलट दी। उन्‍होंने क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल और दीपक हूडा को अपना शिकार बनाया। पंजाब किंग्‍स ने शाहरुख खान (47) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए।इसके बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जवाबी हमला करते हुए 28 गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। सीएसके की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्‍यादा 46 रन बनाए थे। इसके अलावा फाफ डु प्‍लेसिस ने नाबाद 33 रन बनाए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का अब सोमवार को सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा जबकि पंजाब किंग्‍स की भिड़ंत रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगी।