कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कल के आईपीएल फाइनल (IPL Final) मैच में सबसे भाग्यशाली बल्लेबाज रहे। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन एक समय पर रविन्द्र जडेजा की गेंद को शुभमन गिल ने हवा में उठा दिया और अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सीमारेखा के पास आसान-सा कैच लपक लिया। लेकिन अंपायर और बल्लेबाज को इस कैच में कुछ परेशानी नजर आई। थर्ड अंपायर ने दोबारा से इस शॉट और कैच को देखा था गेंद रायडू के हाथों में जाने से पहले स्पाइडर-कैम की तारों को छू गई, जिससे यह बॉल डेड करार दी गई और शुभमन गिल को एक और मौका मिला।
मैदान पर यह ड्रामा काफी देर तक चला लेकिन कई बार रीप्ले देखने के बाद यह सुनुश्चित हुआ कि शुभमन गिल के द्वारा लगाया गया शॉट स्पाइडर-कैम की तारों को छू कर अम्बाती रायडू के हाथों में गया है। नियमों के अनुसार इस तरह की घटना के बाद गेंद को रद्द कर दिया जाता है। शुभमन गिल उस समय 28 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन यह बड़ा मौका मिलने के बाद उन्होंने जडेजा के उसी ओवर में दो लगातार चौके जड़े।
स्पाइडर-कैम को गेंद लगने और शुभमन गिल को जीवन दान मिलने का वीडियो यहाँ देखे - क्लिक करें
दीपक चाहर ने लगाईं शुभमन गिल की पारी पर लगाम और चेन्नई के लिए खोले जीत के दरवाजे
स्पाइडर कैम के कारण शुभमन गिल को मिले जीवनदान के बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और केकेआर को लक्ष्य की तरफ ले जाते हुए नजर आये। लेकिन चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। गिल के आउट होने के बाद कोलकाता की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। एक समय पर 108 रनों पर 3 विकेट थे और फिर केवल 17 रनों के अन्दर 5 विकेट गँवा दिए। इसके बाद कोलकाता ऊपर नहीं उठ पाई और मुकाबले के साथ-साथ आईपीएल का ख़िताब भी अपने हाथों से जाने दिया।