भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) कल रात ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के चैंपियन बनने के बाद से ही ट्विटर पर लोगों ने उन्हें टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में शामिल कर दिया। दरअसल, आईपीएल (IPL 2021) से पहले हुए ऑक्शन में चेन्नई टीम ने चेतेश्वर पुजारा को अपनी टीम में शामिल किया था। उनकी बोली लगने के बाद चेतेश्वर पुजारा के लिए तालियाँ भी बजी और वह चेन्नई के साथ इस सीजन बने रहें। हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला लेकिन ट्विटर पर उनके चैंपियन बनने के बाद लोग उन्हें ट्रेंड करने लगे।
आखिरी ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुए चेतेश्वर पुजारा
गौरतलब है कि आईपीएल का ख़िताब कुछ ही चुनिन्दा दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है। विराट कोहली, ऋषभ पन्त, एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस ख़िताब को अपने नाम करने में अभी तक नाकाम रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद चेतेश्वर पुजारा भी अब आईपीएल चैंपियन बन गए हैं। इसलिए लोग ट्विटर पर उन्हें स्पेशल मेंशन देने लगे और उनकी तुलना इन दिग्गज खिलाड़ियों से करने लगे जिनके नाम एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। इस सन्दर्भ में लोग विराट कोहली को ट्रोल भी करने लगे।
अपने टेस्ट क्रिकेट के अंदाज़ से पहचाने जाने वाले पुजारा दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के चैंपियन बने, जिसको लेकर लोगों ने अपनी जिज्ञासा दिखाई और उनके नाम के आगे आईपीएल चैंपियन लगाने लगे।
चेतेश्वर पुजारा का आईपीएल करियर
साल 2010 में चेतेश्वर पुजारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, जहाँ उन्होंने 10 मुकाबले खेलें। उसके बाद अगले तीन साल तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे जिसमें उन्होंने 14 मैचों में शिरकत की और फिर 2014 में पंजाब किंग्स की टीम से उन्होंने 6 मुकाबले खेलें। इस प्रकार पुजारा ने आईपीएल में अभी तक 30 मुकाबलों में हिस्सा लिया। लेकिन तक़रीबन 7 साल बाद उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया। चेन्नई के साथ होने पर वह अब आईपीएल चैंपियन का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं।