गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 48वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 20 ओवर में 143/8 का स्कोर बना सकी। पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, इस हार का गुजरात पर बुरा असर नहीं पड़ा क्योंकि वो अंक तालिका में अब भी शीर्ष पर काबिज है। मगर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस की खराब बल्लेबाजी पर भड़ास निकाली है। चोपड़ा का मानना है कि गुजरात को अपने खेल में सुधार की जरूरत है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने की रेस कड़ी होती जा रही है।
चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'गुजरात टाइटंस में जाहिर है खामियां हैं। आप जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी थोड़ी हल्की है। आपका परीक्षण कई मैचों में से एक बार होगा।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'गुजरात को आठ मैचों में आठ हीरो मिले। यह अच्छा है। मगर आप पहले बल्लेबाजी करके 140 का स्कोर बनाएंगे तो मैच नहीं जीत पाएंगे। 10 में से 9 बार आप मैच नहीं जीत सकते। एक बार कभी जीत सकते हैं, लेकिन पंजाब के खिलाफ वो रात नहीं थी।'
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के फ्लॉप होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए चिंता का विषय है गिल और पांड्या का एकसाथ फ्लॉप होना। यह अच्छे संकेत नहीं है। आपको डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने कई मौकों पर मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला, लेकिन यह हर समय काम नहीं करने वाला है।'
बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए बी साई सुदर्शन (65*) ने उम्दा पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन (62*), भानुका राजपक्षा (40) और लियाम लिविंगस्टोन (30*) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को 24 गेंदें पहले ही जीत दिलाई। कगिसो रबाडा गेंद से पंजाब के स्टार रहे, जिन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए।