"मेरे प्‍लेयर ऑफ द मैच तो कुलदीप सेन हैं", पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

कुलदीप सेन ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए
कुलदीप सेन ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए मुकाबले में कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को अपना प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना है।

पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आरसीबी को 145 रन का लक्ष्‍य दिया। कुलदीप सेन ने फिर गेंद से कहर बरपाते हुए 20 रन देकर चार विकेट लिए और आरसीबी की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। आरआर ने 29 रन से मैच अपने नाम किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर कुलदीप सेन को मैच का स्‍टैंडआउट परफॉर्मर चुनते हुए आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि मध्‍यप्रदेश के तेज गेंदबाज को पिछले कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था।

उन्‍होंने कहा, 'मेरे प्‍लेयर ऑफ द मैच कुलदीप सेन हैं। क्‍या लड़का है ये, उसे कुछ समय मौका नहीं मिला। आपने ओबेड मैकॉय को खेलते देखा, आपने अलग-अलग संयोजन देखे, लेकिन उसे कोल्‍ड स्‍टोरेज में रखा, जबकि वो पहले शानदार प्रदर्शन कर चुका था। उसने अपने डेब्‍यू मैच में आखिर ओवर करके टीम को जीत दिलाई थी।'

youtube-cover

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि कुलदीप सेन ने फाफ डू प्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को लगातार दो गेंदों में आउट करके लगभग राजस्‍थान रॉयल्‍स के पक्ष में मैच मोड़ दिया था।

चोपड़ा ने कहा, 'इसके बाद एक या दो मैच में खिलाकर उसे बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। अब उसकी वापसी हुई और चार विकेट लिए। वो हैट्रिक के करीब था। अगर आप फाफ डू प्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आउट कर लें तो बचता क्‍या है? कोहली पहले ही प्रसिद्ध कृष्‍णा की गेंद पर आउट हो गए थे।'

आकाश चोपड़ा ने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि आरसीबी के लिए बड़ी चिंता का विषय है उसके टॉप ऑर्डर का नहीं चलना। चोपड़ा ने कहा, 'इसके बाद वहीं कहानी। शाहबाज आएंगे और उसके बाद कार्तिक आएंगे। चीजें ऐसे काम नहीं करेंगी। आरसीबी के शीर्ष तीन या चार इस समय- तू चल मैं आया वाले ढर्रे पर हैं। जब हम उन्‍हें देखते हैं तो यही एहसास होता है। वो बहुत जल्‍दी आउट हो रहे हैं। तो यहां काफी दिक्‍कते हैं।'

आरसीबी ने आआर के खिलाफ अनुज रावत को टीम से बाहर करके विराट कोहली से ओपनिंग कराई। हालांकि, इसके सकारात्‍मक परिणाम नहीं मिले क्‍योंकि पूर्व आरसीबी कप्‍तान 9 रन बनाकर आउट हो गए। अन्‍य बल्‍लेबाज भी लय में नजर नहीं आए।

Quick Links