"देश है, विदेश है, चर्चा-ए-वेंकटेश है", आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर की पारी की जमकर तारीफ की

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेइंग 11 में वापसी की
वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेइंग 11 में वापसी की

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मैच में तेजतर्रार पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ धमाकेदार शुरूआत दिलाई। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए।

Ad

अय्यर की पारी की मदद से नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 20 ओवर में 165/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस 17.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर की पारी की जमकर तारीफ की है। अपने यूट्यूब चैनल पर अय्यर की तारीफ करते हुए चोपड़ा ने कहा, 'शुरूआत शानदार थी। मुंबई ने टॉस जीता, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने शुरूआत में जिस तरह बल्‍लेबाजी की, मुझे कहने का मौका मिला- देश है, विदेश है, चर्चा-ए-वेंकटेश है। उसने शानदार बल्‍लेबाजी की। जब उनकी पारी चल रही थी तो मजा आ रहा था।'

youtube-cover
Ad

हालांकि, चोपड़ा को अजिंक्‍य रहाणे की धीमी पारी से गुरेज रहा। विशेषकर पावरप्‍ले के ओवरों के बाद। चोपड़ा ने कहा, 'अजिंक्‍य रहाणे के साथ एक चीज है, टी20 काम नहीं आ रहा है। जैसे ही पावरप्‍ले समाप्‍त हुआ, उनकी पारी बेहद धीमी हुई। उनकी कहानी बहुत मुश्किल है। उनके लिए वहां से आगे बढ़ना काफी मुश्किल था।'

अजिंक्‍य रहाणे ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए। मुंबई का यह बल्लेबाज आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आया है। उन्‍होंने 6 पारियों में 105 रन बनाए।

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से मात देकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications