चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

अभिषेक शर्मा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 75 रन की मैच विजयी पारी खेली
अभिषेक शर्मा ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 75 रन की मैच विजयी पारी खेली

अभिषेक शर्मा (50 गेंदें, 5 चौके, 3 छक्‍के, 75 रन) (Abhishek Sharma) की बेहतरीन पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शनिवार को डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को 8 विकेट से मात दी। यह हैदराबाद की टूर्नामेंट में पहली जीत भी रही।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, 'यह मेरे और टीम के लिए दबाव वाला मैच था। मैं बहुत भाग्‍यशाली हूं कि सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम का हिस्‍सा हूं क्‍योंकि वो काफी सपोर्टिव हैं। यह मेरे लिए अच्‍छी शुरूआत थी और मेरा ध्‍यान आगे ज्‍यादा स्‍कोर करने पर लगा है।'

अभिषेक ने आगे कहा, 'टीम चाहती है कि मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलूं और अपने स्‍ट्रोक्‍स लगाऊं।' इसके साथ ही बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने बताया कि वो एक ऑलराउंडर हैं और अपनी गेंदबाजी के मौके का इंतजार कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा को मौजूदा सीजन में एसआरएच ने ओपनर के रूप में आजमाया है जबकि वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, '100 प्रतिशत मैं अपनी गेंदबाजी के मौके का इंतजार कर रहा हूं। जब भी मुझे इसका अवसर मिलेगा, मैं हमेशा इसके लिए तैयार हूं।'

बता दें कि सीएसके द्वारा मिले 155 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्‍तान केन विलियमसन (32) और अभिषेक शर्मा (75) ने 89 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। इसके बाद त्रिपाठी और शर्मा के साथ 56 रन की साझेदारी की। फिर त्रिपाठी और निकोलस पूरन (5*) ने टीम को 14 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दिलाई।

Quick Links