"मैं बहुत भाग्‍यशाली रहा कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में लंबे समय तक खेला", प्रमुख विदेशी खिलाड़ी का बयान

फाफ डू प्‍लेसी ने एमएस धोनी सहित कई पूर्व कप्‍तानों की तारीफ की
फाफ डू प्‍लेसी ने एमएस धोनी सहित कई पूर्व कप्‍तानों की तारीफ की

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के दिग्‍गज बल्‍लेबाज फाफ डू प्‍लेसी (Faf Du Plessis) का मानना है कि वो बहुत भाग्‍यशाली रहे कि आईपीएल (IPL) में लंबे समय तक एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्‍व में खेले।

एमएस धोनी ने हाल ही में सीएसके की कप्‍तानी छोड़ी और रविंद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। फाफ डू प्‍लेसी को धोनी के बारे में बहुत पता है क्‍योंकि पिछले दशक में उन्‍होंने कैप्‍टन कूल के मार्गदर्शन में खेला। इस साल धोनी और डू प्‍लेसी के बीच दूरी आ गई क्‍योंकि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्‍लेसी को 7 करोड़ रुपए में खरीदा और बाद में उन्‍हें आगामी सीजन के लिए कप्‍तान भी बनाया।

खबरों की मानें तो धोनी ने फैसला लिया क्‍योंकि रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं और फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी के लिए तैयार हैं। धोनी ने सीएसके के साथ अपार सफलता हासिल की और फ्रेंचाइजी को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाया। विकेटकीपर बल्‍लेबाज आईपीएल के सर्वकालिक सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तानों में से एक माने जाएंगे और उनके आंकड़ें इसकी कहानी बखूबी बयां करते हैं।

फाफ डू प्‍लेसी ने बताया कि उन्‍हें कई अच्‍छे कप्‍तानों के मार्गदर्शन में खेलने को मिला और उन्‍होंने ग्रीम स्मिथ को सबसे जुदा बताया। डू प्‍लेसी ने आगे कहा कि वो बहुत भाग्‍यशाली रहे कि धोनी की कप्‍तानी में खेलने को मिला क्‍योंकि इससे उन्‍हें माही की सोच का विश्‍लेषण करने में मदद मिली। डू प्‍लेसी ने स्‍टीफन फ्लेमिंग के हेड कोच की भूमिका का महत्‍व बताया और कहा कि वह अपने पूर्व कप्‍तानों की स्‍टाइल से नई और बेहतर चीजें अपनी कप्‍तानी में जोड़ने की कोशिश करेंगे।

डू प्‍लेसी के हवाले से इंडिया टुडे ने कहा, 'मैंने कुछ बेहतरीन लीडर्स के नेतृत्‍व में खेला। ग्रीम स्मिथ एक थे, जिनमें लीडर के मजबूत गुण थे और वो बिलकुल अलग हैं। और फिर जब मैं चेन्‍नई आया तो भाग्‍यशाली रहा कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में लंबे समय तक खेलने का मौका मिला। मैंने करीब से देखा कि उनका दिमाग किस तरह काम करता है। उनके रहते चीजें किस तरह होती हैं और यह मेरे लिए सौभाग्‍य की बात रही। साथ ही स्‍टीफन फ्लेमिंग। वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर शानदार लीडर रहे हैं और अब स्‍थापित कोच हैं।'

डू प्‍लेसी ने आगे कहा, 'हर कप्‍तान की अपनी ताकत होती है। मेरे लिए अच्‍छी बात यह रही कि मैंने इन सभी को देखा और इनकी ताकत पहचानी और अपना तरीका भी खोजा। मेरे ख्‍याल से यह बहुत जरूरी है कि आप वो रहे, जो हैं और वो चीजें जोड़े जो आपको दूसरो से सीखने को मिली।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel