रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रन से हराया। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर आरसीबी ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए येलो ब्रिगेड 160/8 का स्कोर बना सकी।
आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से योगदान नहीं दे सके, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मैक्सवेल केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू को अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके थे।
मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, 'शानदार गेंदबाजी प्रयास रहा। हमें उम्मीद थी कि स्पिनर्स के साथ आक्रमण कर सकते हैं और अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज स्थिति संभाल लेंगे। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके जीत दिलाई।'
मैक्सवेल ने आगे कहा, 'मोइन अली और रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में जैसे गेंदबाजी की, उसे देखकर लगा कि फिंगर स्पिनर्स को मदद मिलेगी और पिच पर अच्छी ग्रिप से गेंदबाजी होगी। मेरी कोशिश स्टंप्स पर लगातार गेंदबाजी करने की थी। मैं बस एंगल बनाकर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था और स्पिन के साथ मिश्रण कर रहा था।'
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों के रहने से मुझे मदद मिली। मैं गेंद को बाहर की तरफ स्पिन करा पाया।' दाएं हाथ के बल्लेबाजों को राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के बारे में बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे ख्याल से इससे मैदान का एक हिस्सा बंद हो जाता है, जहां आप शॉट्स नहीं खेल सकते। रॉबिन उथप्पा का विकेट ऐसे ही मिला। अगर मैंने गेंद ओवर द विकेट से की होती तो वो पुल शॉट खेल सकते थे, जो उनकी ताकत भी है। उस समय उन्हें बांधे रखना महत्वपूर्ण था।'
मैक्सवेल ने उम्मीद जताई कि टीम अब विजयी लय को बरकरार रखे। आरसीबी के ऑलराउंडर ने कहा, 'हमने इस टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब उम्मीद है कि जीत की लय को बरकरार रखें। विजयी लय को रोकना मुश्किल है और हमें लगता है कि हमारे बल्लेबाज भी फॉर्म में लौट रहे हैं। हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि हम फाइनल तक पहुंचे।'