गुजरात टाइटंस के प्‍लेऑफ के करीब पहुंचने पर कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने इन्‍हें दिया जीत का श्रेय

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की
गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली गुजरात ने शनिवार को लीग के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे, जिन्‍होंने 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। राहुल तेवतिया गुजरात की तरफ से प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सातवें खिलाड़ी बने।

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने जीत पर खुशी जताई। उन्‍होंने मैच के बाद कहा, 'यह इस टीम की खूबसूरती है। लोग आते हैं और दिखाते हैं कि मुश्किल परिस्थिति में क्‍या कर सकते हैं और यह थोड़ी आदत बन चुकी है। यह ऐसी चीज है, जिसके होने से मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है।'

हार्दिक ने राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा, 'हम हमेशा इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन करते हैं, और उन्‍होंने हमेशा विपरीत परिस्थितियों में खुद को साबित करके दिखाया। इन तीनों खिलाड़‍ियों के विश्‍वास को श्रेय जाता है। इनमें जो आत्‍मविश्‍वास है कि वो मैच फिनिश कर सकते हैं।'

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम वैसे नहीं खेलते, जैसा लोग कहते हैं। अंत में यह आप पर है कि कैसे सुधार करते हैं। यही हम चाहते हैं। मेरी राहुल तेवतिया से काफी बातचीत हुई, आप उसमें आत्‍मविश्‍वास देख सकते हैं। अगर आपको इस तरह के मैच फिनिश करना है तो आपको सुपर कूल रहने की जरूरत है। इससे आपको पता चलता है कि सातवें, आठवें या 9वें नंबर का खिलाड़ी भी आपको जीत दिला सकता है।'

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी पर दर्ज की जीत गुजरात के लोगों को समर्पित की। उन्‍होंने कहा, 'यह जीत गुजरात के लोगों को समर्पित क्‍योंकि कल गुजरात दिवस है। हम पर अपना प्‍यार और शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया। मैंन महाराष्‍ट्र में काफी खेला है तो शुभ महाराष्‍ट्र दिवस।'

Quick Links