"किंग्‍स का मैच था, उनके साथ थोड़ी हमदर्दी है", पंजाब पर जीत के बाद हार्दिक पांड्या का बयान

हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को लगातार तीसरी जीत दिलाई
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को लगातार तीसरी जीत दिलाई

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने ओडियन स्मिथ (Odean Smith) की आखिरी दो गेंदों में लगातार दो छक्‍के जमाकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जीत पर मुहर लगाई। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 16वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।

ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या को एहसास करने में समय लगा कि वो जीत गए हैं। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'जिस तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं, मेरे ख्‍याल से मैं इसका आदी हो गया हूं। यह पंजाब किंग्‍स का मैच था, उनके हारने पर कुछ हमदर्दी है।'

पांड्या ने आगे कहा, 'तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है। क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है।'

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने कहा, 'शुभमन गिल सभी को कह रहे थे कि वो वहां हैं। साई को भी काफी हद तक श्रेय जाता है। मेरा शरीर सही चल रहा है। निश्चित ही मैं थका हूं। जैसे-जैसे मैच आएंगे तो मेरा शरीर बेहतर होता जाएगा।'

मेरी योजना काम आई: राहुल

अपनी शानदार पारी के बारे में बात करते हुए राहुल तेवतिया ने कहा, 'शानदार एहसास है। पिच पर कुछ सोचने की जरूरत नहीं थी। बस वहां जाकर बड़े छक्‍के जमाने थे। मैं और डेविड मिलर बस यही सोच रहे थे।'

गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने बताया कि उन्‍होंने स्मिथ के खिलाफ योजना बना रखी थी। उन्‍होंने कहा, 'मैं स्मिथ के खिलाफ योजना बना रखी थी। आखिरी गेंद बल्‍ले के बीच लगकर गई तो मुझे पता था कि ये छक्‍का है। पहली गेंद उसने ऑफ साइड के बाहर डाली थी। इसलिए मुझे पता था कि आखिरी गेंद भी वहीं आएगी।' इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। अब गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel