"दूसरे हाफ में इस गेंद का इस्‍तेमाल जरूर करूंगा", प्‍लेयर ऑफ द मैच हर्षल पटेल का बयान

हर्षल पटेल ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के रविंद्र जडेजा, मोइन अली और ड्वेन प्रीटोरियस को अपना शिकार बनाया
हर्षल पटेल ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के रविंद्र जडेजा, मोइन अली और ड्वेन प्रीटोरियस को अपना शिकार बनाया

हर्षल पटेल (Harshal Patel) (35/3) एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जीत के नायक बने। पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर आरसीबी ने गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को 13 रन से मात दी। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 173/8 का स्‍कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 160/8 का स्‍कोर बना सकी।

हर्षल पटेल ने सीएसके के मोइन अली, रविंद्र जडेजा और ड्वेन प्रिटोरियस को अपना शिकार बनाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद हर्षल ने अपनी गेंदबाजी योजना के बारे में खुलकर बताया, लेकिन साथ ही कहा कि वो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में एक गेंद का ज्‍यादा उपयोग करने की कोशिश करेंगे।

तेज गेंदबाज ने कहा, 'बल्‍लेबाज को भी धीमी गति की गेंद का इंतजार रहता है। मैं आसानी से उसे कैसे धीमी गेंद डाल दूं। इसलिए मैं तब बाउंसर या फिर यॉर्कर का उपयोग करता हूं। इस सीजन में मैंने विशेषकर यॉर्कर गेंद का ज्‍यादा उपयोग नहीं किया, लेकिन यह ऐसी चीज है, जिसका दूसरे हाफ में मैं ज्‍यादा उपयोग करना चाहूंगा।'

पटेल ने बताया कि वो अपने अंदर किस चीज का सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पहले ओवर में मैंने पिच पर धीमी गति की गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन यह बल्‍ले के आस-पास डाली और उन पर बाउंड्री लगी। पिछले चार या पांच मैचों में मेरी कोशिश मेरे स्‍पेल में दो बाउंड्री कम खर्च करने की है। मगर इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी है।'

पटेल ने आगे कहा, 'जब मैं पिछले चार या पांच मैच देखता हूं, तो पहले हाफ की तरह मेरा ज्‍यादा प्रभाव नहीं रहा। तो मेरी कोशिश इसे ठीक करने की थी और मैं खुश हूं कि वापसी करने में सफल रहा।'

हर्षल पटेल ने बताया कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ क्‍या योजना अपनाई थी। आरसीबी के गेंदबाज ने कहा, 'एकदम क्‍लीयर प्‍लान था कि मैं ऑफ स्‍टंप से बाहर गेंद डालूंगा ताकि उनको शॉट्स खेलने में मुश्किल हो। आपको स्थिति समझने की जरूरत होती है कि बल्‍लेबाज क्‍या करने जाएगा। किस क्षेत्र में वो शॉट खेलेगा। आपको स्थिति के हिसाब से विश्‍वास रखते हुए तब गेंदबाजी करनी होती है। आपको अपनी फील्‍ड प्‍लेसिंग को लेकर भी एकदम स्‍पष्‍ट रहना पड़ता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel