दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए युवा बल्लेबाज यश ढुल को लेकर मुख्य कोच का बड़ा बयान

Rahul
Photo Courtesy : Delhi Capitals Twitter
Photo Courtesy : Delhi Capitals Twitter

आईपीएल (IPL 2022) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस छठे खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत के साथ अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। लेकिन पिछले कुछ सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। मैच से एक दिन पहले हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अहम सवालों के जवाब दिए।

हाल ही में हुए अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया को अपने नेतृत्व में चैंपियन बनाने वाले युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhull) के टीम में शामिल होने को लेकर कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘‘यश लम्बे समय से दिल्ली कैपिटल्स एकेडमी से जुड़े हुए हैं। वे इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि डीसी एकेडमी इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी उत्पन्न करती हैं। यश एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के अच्छे कप्तान रहे हैं। उनका हमारे स्क्वाड में शामिल होना बहुत फायदेमंद होगा। मुझे उम्मीद है कि हमारे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी आगामी महीनों के दौरान अवसर मिलेंगे।’’

रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पन्त की तुलना रोहित शर्मा से करते हुए बड़ी बात कही

आईपीएल में पिछले साल ऋषभ पन्त की कप्तानी अच्छी रही थी और इस बार भी वह टीम के कप्तान हैं। रिकी पोंटिंग से ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की समानताओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, 'ऋषभ और रोहित लगभग एक समान हैं। मैं जानता हूं कि वे बहुत अच्छे साथी है नेतृत्व एवं कप्तानी में निपुण हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ की यात्रा रोहित जैसी होगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि आने वाले सालों में ऋषभ इंटरनेशनल कप्तान बन सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul