"यहां की पिच अलग थी", जसप्रीत बुमराह ने प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद किया बड़ा खुलासा

जसप्रीत बुमराह ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ तीन विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ तीन विकेट लिए

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई ने अपने अभियान का विजयी अंत किया। मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे, जिन्‍होंने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताया कि वो अपने समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। बुमराह ने कहा, 'मैं बस आनंद उठाना चाह रहा था। अपने खेल का मजा उठा रहा था और गेंदबाजी करते समय स्‍पष्‍ट रहने की कोशिश कर रहा था। जब टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करो तो सर्वश्रेष्‍ठ एहसास होता है। तो मैं बहुत खुश हूं।'

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, 'पहले वानखेड़े स्‍टेडियम पर कुछ गति और उछाल था। मगर यहां की पिच अलग थी। यह थोड़ी धीमी थी और यहां उछाल भी कम था और पिच पर अच्‍छी ग्रिप बन रही थी। तो हमने तेजी से विश्‍लेषण किया। यहां ज्‍यादा स्विंग मौजूद नहीं था। हमने समझा कि विभिन्‍न विकल्‍प क्‍या हो सकते हैं। आप स्‍टंप पर गेंदबाजी रखें, अपनी गति में बदलाव करें और यॉर्कर आपके पास है ही।'

बुमराह ने बताया कि युवा गेंदबाजों के साथ लीडर की भूमिका कैसे निभा रहे हैं। बुमराह ने कहा, 'जब आप नए आते हो तो आपको अपने खेल के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरी कोशिश उनकी मदद करने की है। तो मैच की स्थिति को समझते हुए युवाओं की मदद करने की कोशिश रहती है। बाहर से काफी दबाव रहता है, खिलाड़‍ियों को खुद से भी काफी उम्‍मीदें होती हैं। इस तरह पूरा माहौल रहता है। तब सीनियर खिलाड़ी आकर समझाता है। हमने युवाओं से ज्‍यादा से ज्‍यादा बात करने की कोशिश की और उन्‍हें अच्‍छा माहौल तैयार करके देने की कोशिश की।'

बुमराह के लिए आईपीएल 2022 का पहला हाफ अच्‍छा नहीं बीता था। मगर दूसरे हाफ में उन्‍होंने विकेट लिए। इस बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा, 'मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा था। मैं अपनी लय से खुश था। मैं श्रीलंका के खिलाफ दो अच्‍छे टेस्‍ट खेलकर आया था। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश था। मैं अपनी प्रक्रिया से खुश था। अगर मैं अपनी गेंदों को अच्‍छे से कर पा रहा हूं तो कुछ भी कर सकता हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'कुछ दिन मुझे खराब गेंदों पर विकेट मिले, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अच्‍छी गेंद डालने की कोशिश नहीं करूं। तो मैंने चीजों को आसान रखने की कोशिश की। '

Quick Links