IPL 2022 में पहली जीत दर्ज करने के बाद केन विलियमसन ने अभिषेक शर्मा की जमकर की तारीफ

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पर जीत दर्ज करने के बाद केन विलियमसन ने लगातार सुधार की बात कही
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पर जीत दर्ज करने के बाद केन विलियमसन ने लगातार सुधार की बात कही

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शनिवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 17वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super kings) को 8 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि उनकी टीम खेल के हर पहलू में लगातार सुधार करना चाहती है।

विलियमसन ने साथ ही कहा कि लक्ष्‍य प्रतिस्‍पर्धी था, लेकिन बल्‍लेबाजों विशेषकर अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने उनके लिए इसे बना दिया।

अभिषेक शर्मा (75) और राहुल त्रिपाठी (39*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 8 विकेट से हराया। यह सीएसके की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है।

मैच के बाद विलियमसन ने कहा, 'हर मैच आप खेलते हैं, वो कड़ा होता है। हम लगातार सुधार करना चाहते हैं। भले ही यह हमारी पहली जीत रही, हमें पिछले मैचों में जो सही किया, उस पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। शांत रहना और अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान देना है। हमें अपने क्रिकेट पर ध्‍यान देना और स्‍मार्ट क्रिकेट खेलना है।'

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से मिले 155 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्‍तान केन विलियमसन (32) और अभिषेक शर्मा (75) ने 89 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। इसके बाद त्रिपाठी और शर्मा के साथ 56 रन की साझेदारी की। फिर त्रिपाठी और निकोलस पूरन (5*) ने टीम को 14 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दिलाई।

केन विलियमसन ने कहा, 'लक्ष्‍य निश्चित ही इस पिच पर प्रतिस्‍पर्धी था। गेंद पिच पर रूककर आ रही थी। हम साझेदारी करने में कामयाब रहे और अभिषेक ने शानदार पारी खेली। हमने पहली पारी से सीख ली और लक्ष्‍य का पीछा करते समय इसकी मदद ली। खेल हमेशा आपको चुनौती देता है। हर कोई टीम के लिए योगदान देना चाहता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now