क्रुणाल पांड्या के "किस" सेंड-ऑफ को लेकर किरोन पोलार्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी बड़ी प्रतिक्रिया

पोलार्ड को आउट करने के बाद किस करते क्रुणाल (Photo Credit: Instagram/kieron.pollard55)
पोलार्ड को आउट करने के बाद किस करते क्रुणाल (Photo Credit: Instagram/kieron.pollard55)

बीते रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने जीत दर्ज की थी और मुंबई को लगातार आठवीं हार मिली थी। इस मैच के दौरान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दोस्ती का नमूना देखने को मिला। पोलार्ड ने पहले क्रुणाल का विकेट लिया था और फिर क्रुणाल ने पोलार्ड को आउट करके हिसाब बराबर किया था।

पोलार्ड का विकेट लेने के बाद क्रुणाल ने उन्हें पकड़कर किस किया था और फिर मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह पोलार्ड का विकेट लेकर काफी खुश हैं। क्रुणाल के मुताबिक यदि उन्होंने हिसाब बराबर नहीं किया होता तो पोलार्ड उन्हें लंबे समय तक अपनी गेंदबाजी को लेकर चिढ़ाते रहते। अब पोलार्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रुणाल के इस कमेंट का जवाब दिया है। पोलार्ड ने अपने पोस्ट में लिखा,

क्रुणाल पांड्या विकेटों के कलेक्शन में तुम्हारा स्वागत है। तुम्हें पता है कि मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर कितना गंभीर हूं। अंत में हिसाब 1-1 से बराबर रहा। यह मजेदार था।

इस सीजन कैसा रहा है क्रुणाल और पोलार्ड का अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन?

दिग्गज खिलाड़ी पोलार्ड इस सीजन बेरंग दिखाई दिए हैं और आठ मैचों में 16.43 की औसत के साथ केवल 115 रन बना सके हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पोलार्ड ने इस सीजन 130 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पोलार्ड ने इस सीजन नौ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 78 रन खर्च किए हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं।

क्रुणाल ने लखनऊ के लिए गेंदबाजी में अच्छा काम किया है और आठ मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज क्रुणाल ने सात से कम की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। बल्लेबाजी में भी वह सात पारियों में 112 रन बना चुके हैं। क्रुणाल ने इस सीजन लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar