कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को विशाल अंतर से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हराया और अंक तालिका में वो सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 165/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत पर खुशी जताई और कहा कि इसी तरह टीम का प्रदर्शन अन्य मैचों में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'बहुत संतुष्ट हूं क्योंकि पिछले मैच में विशाल अंतर से मिली शिकस्त के बाद दमदार वापसी और बड़े अंतर से मैच जीता। हमारी पावरप्ले में शुरूआत अच्छी रही और वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजों पर निशाना साधा। नितिश राणा ने पोलार्ड की गेंदों पर जिस तरह छक्के जमाए, देखते ही बनते थे। मगर मुझे लगा कि नए बल्लेबाज के लिए आते ही रन बनाना मुश्किल था।'
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि टीम चयन में सीईओ भी शामिल रहे। मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में 5 बदलाए किए थे। अय्यर ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों को यह बताना बहुत मुश्किल था कि कौन नहीं खेल रहा है।
अय्यर ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल था। जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया था, तब ऐसी पोजीशन पर एक बार रह चुका हूं। हमने कोच से बातचीत की। सीईओ भी टीम चयन में शामिल थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'ब्रेंडन मैकुलम ने खिलाड़ियों से बात की और बताया कि आप नहीं खेल रहे हैं। उन सभी ने इस फैसले का सम्मान किया। जिस तरह सभी मैदान में आए, प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ियों ने जिस तरह दम दिखाया, एक कप्तान के रूप में आपको गर्व महसूस होता है। मुझे हमारी जीत पर गर्व है। यह जीत एकतरफा रही।'