भारतीय बल्लेबाज (India Cricket team) केएल राहुल (KL Rahul) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के महान खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) को वो शख्स बताया, जो अगर चाहें तो बहुत तेज दौड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके जैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कभी-कभी वास्तव में अनुचित महसूस किया है।
राहुल को आईपीएल में यूनिवर्स बॉस को करीब से जानने का मौका मिला। पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर पंजाब किंग्स में दोनों खिलाड़ी एकसाथ खेले।
ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस चैट शो में बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि वह गेल को क्यों बहुत मानते हैं। राहुल ने कहा, '2013 में मैंने जिस आदमी को देखा और 2020 आईपीएल सीजन में मैंने जिस आदमी के साथ पार्टी की, उसकी ऊर्जा स्तर बढ़ता ही गया। मैं तो पूछ बैठा कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? मैंने उन्हें बल्ले के एकदम निचले हिस्से से छक्का जमाते हुए देखा। आपको पता है कि वो 70-72 मीटर का छक्का है। भले ही मैं बल्ले के बीच वाले हिस्से से छक्का जमाता हूं तो ये 75 मीटर की दूरी पर जाता है। मैंने सोचा, यह तो बड़ी नाइंसाफी है।'
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान राहुल ने साथ ही कहा कि गेल रेस में आसानी से साथी क्रिकेटरों को मात दे सकते हैं।
राहुल ने समझाया, 'गेल आपको रेस की चुनौती देंगे और बुरी तरह हराएंगे। 30 मीटर स्प्रिरंट की दूरी में वो आपको खा जाएंगे । मैंने तो कहा, 'क्रिस गेल क्या हो रहा है?' उन्होंने जवाब दिया - नहीं मैं युवा बन रहा हूं। मैं तो वाइन की तरह हूं।'
वहीं राहुल ने बताया कि क्रिस गेल ने उन्हें क्या महत्वपूर्ण सलाह दी थी। दरअसल, विश्व कप 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
गेल ने क्या कहा, इसका खुलासा करते हुए राहुल ने कहा, 'देखिए आप हमेशा कह सकते हैं कि आप 100 कारणों से नहीं खेल रहे हैं, लेकिन यह आपके हाथों में है कि आप खेलना चाहते हैं या नहीं। अगर 70 रन पर्याप्त नहीं तो 150 रन बनाए। अगर 150 रन पर्याप्त नहीं तो 200 रन बनाओ। इस तरह आपको चीजें देखना पड़ेग। अगर आईपीएल के एक सीजन में 600 रन पर्याप्त नहीं तो 800 रन बनाओ। आप विश्व कप में अर्धशतक जमा रहे हो तो कोशिश करो कि शतक में तब्दील कर सके। तो फिर किसी में आपको बाहर करने की शक्ति नहीं है।'
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फिर राष्ट्रीय टीम में धमाकेदार वापसी की और खेल के तीनों प्रारूपों में टीम के अहम सदस्य बन गए हैं।