केएल राहुल ने मुंबई पर जीत के बाद अपने खुलकर खेलने का राज खोला

केएल राहुल ने बताया कि टीम में गहराई होने के कारण वो खुलकर खेल पा रहे हैं
केएल राहुल ने बताया कि टीम में गहराई होने के कारण वो खुलकर खेल पा रहे हैं

केएल राहुल (KL Rahul) (103*) के शानदार शतक की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 37वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 36 रन से हराया। राहुल ने मौजूदा आईपीएल में अपना दूसरा शतक जमाया और मैच के बाद खुलकर खेलने का राज भी खोला।

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'हमारी बल्‍लेबाजी में गहराई है। जेसन होल्‍डर आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आते हैं। उन्‍हें मुश्किल से ही बल्‍लेबाजी का मौका मिला है। जब आपके पास इतनी गहराई हो तो आप खुलकर खेल सकते हैं और शॉट खेलने का जोखिम उठा सकते हैं। यही कारण है कि इस सीजन में मेरा स्‍ट्राइक रेट ऊंचा है।'

बता दें कि केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्‍हें कई अवॉर्ड्स मिले। इस बारे में बात करते हुए राहुल ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं इतने अवॉर्ड्स जीतकर धीमी ओवर गति के लिए जो जुर्माना भर रहा हूं, उसकी भरपाई कर रहा हूं।'

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं बस पल में रहने की कोशिश कर रहा हूं और देखता हूं कि मुझसे क्‍या अपेक्षा की जा रही है।' अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से जो टीम लक्ष्‍य की सफल रक्षा कर सकती हैं, वो पावरप्‍ले और अंतिम ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करती है। वो टीमें टॉप पर बैठकर टूर्नामेंट जीतती हैं।'

राहुल ने साथ ही बताया कि लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्‍तानी करना उनके लिए आसान क्‍यों हुआ। उन्‍होंने कहा, 'हम भाग्‍यशाली हैं कि कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स हमारे पास हैं। उनके टीम में रहने से मेरे पास विकल्‍प हैं और इससे मुझे फैसले लेने में आसानी होती है।'

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करके लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी। लखनऊ सुपरजायंट्स की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत रही और वह अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications