लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 18 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि उनकी टीम से सबसे बड़ी गलती क्या हुई।
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से पहले ओवर में दो विकेट लेकर हमने अच्छी शुरूआत की। मगर पावरप्ले में 50 रन लुटा दिए। हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। इस तरह की पिच पर 180 रन बनाने का साफ मतलब था कि हमने 15 से 20 रन अतिरिक्त दिए। पिच पर गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी।'
राहुल ने आगे कहा, 'हमारा ध्यान जल्दी विकेट लेने पर था, जिसमें हम कामयाब हुए, लेकिन फिर लय गंवा दी और बीच के ओवरों में रन लुटा दिए।' अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि टीम को एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी।
केएल राहुल ने कहा, 'हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। हमने देखा कि फाफ ने आरसीबी के लिए की। मेरे ख्याल से हमें अपने टॉप-4 बल्लेबाजों में किसी एक से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी। मगर हम इस मामले में सफल नहीं हुए।'
राहुल ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी टीम बहुत अच्छी है। हम जिस तरह खेल रहे हैं, उससे मैं खुश हूं। हां, कुछ मैचों में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। जैसे कि राजस्थान के खिलाफ और आज यहां, हम उन पर दबाव बना सकते थे, लेकिन हम लंबे समय तक ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए। जब हम मजबूत हों तो हमें विरोधी टीम को दबाने की जरूरत है और जितना हो सके, उतने कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करना होगी क्योंकि इससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाएगा।'
बता दें कि इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ की यह सात मैचों में तीसरी हार रही और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।