राजस्‍थान से हार के बाद केएल राहुल ने लखनऊ की बड़ी गलती का खुलासा किया

केएल राहुल ने कहा कि उनके बल्‍लेबाजों को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है
केएल राहुल ने कहा कि उनके बल्‍लेबाजों को एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के हाथों 24 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हार के बाद टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया है।

केएल राहुल ने कहा कि मौजूदा सीजन में पिछले कुछ मैचों में उनके बल्‍लेबाज अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि जब गेंद में मूवमेंट हो तो उनकी टीम को जरूरत है कि विकेट नहीं गवाएं।

बता दें कि इस जीत के साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अंक तालिका में दूसरा स्‍थान हासिल कर लिया है। मैच के बाद राहुल ने कहा, 'दो विकेट गंवाना खराब था। हम इसकी वजह से भी पहले मैच हार चुके हैं। इसलिए हमें जरूरत है कि जब गेंद में मूवमेंट हो तो हम अच्‍छी शुरूआत करने का तरीका खोजे। लक्ष्‍य यही है कि हम जो चाहते हैं, उसे क्रियान्वित करें।'

राहुल ने आगे कहा, 'हमें धैर्य रखना होगा और नई गेंद खेलने जाएं तो खुद को तैयार करना होगा कि अच्‍छा स्‍पेल खेले। इसके बाद बड़ा स्‍कोर बनाने के लिए काफी समय मिलता है।'

मैच के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'यह लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता था। नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हमने गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन किया। मगर बल्‍लेबाजों ने कुछ मैचों में एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया। हमें बेहतर होना पड़ेगा। पुणे की पिच कड़क थी। यहां की पिच अच्‍छी थी। शुरूआत में गेंद घूम रही थी और उन्‍होंने इसका फायदा उठाते हुए अच्‍छी गेंदबाजी की।'

बता दें कि ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 178/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 154/8 का स्‍कोर बना सकी।

लखनऊ सुपरजायंट्स को अपना आखिरी लीग चरण मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को खेलना है। देखना दिलचस्‍प होगा कि केएल राहुल की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करके प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर पाती है या नहीं।

Quick Links