आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) में पहले सेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार देखने को मिली है। मार्की खिलाड़ियों में शामिल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने करोड़ों रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 25 लाख में खरीदा है। अपने शुरूआती आईपीएल करियर में डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम का हिस्सा रहें हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2021 के पहले चरण के बाद उन्हें कप्तानी से हटाया गया और साथ ही टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके चलते ट्विटर पर उनके फैन्स ने सनराइजर्स के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई थी। लेकिन अब कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।
डेविड वॉर्नर लौटे अपनी पुरानी टीम में, ट्विटर पर लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
(कॉल कब करें डेविड वॉर्नर : रील्स कितनी बनाओगे डिसकस कर लें, वॉर्नर को शामिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने किया मजेदार ट्वीट)
(दिल्ली के लोग बेहतरीन खरीददारी के लिए जाने जाते हैं लेकिन डेविड वॉर्नर को केवल 6.25 करोड़ में खरीदना बिलकुल सरोजिनी नगर मार्किट जैसी खरीददारी है)
(घर वापसी डेविड वॉर्नर)
(एक दशक के बाद डेविड वॉर्नर की दिल्ली टीम में होगी घर वापसी)
(SRH टीम का कैम्प छोड़ते हुए डेविड वॉर्नर)
(दिल्ली के द्वारा खरीदे जाने पर वॉर्नर : सस्ते में खरीद लेती है दुनिया जिसे खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता)
(डेविड वॉर्नर का रिएक्शन जब दिल्ली ने उन्हें खरीदा : साला मेरको इतना छोटा दिया)
(वॉर्नर दिल्ली में जाने के बाद : हाँ दिल्ली से हूँ)
(भविष्य में दिल्ली कैपिटल्स टीम में पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर)
(डेविड वॉर्नर के हैदराबादी फैन्स)
(दिल्ली से 6.25 करोड़ मिलने के बाद डेविड वॉर्नर)
(सलामी बल्लेबाज का तो ठीक है नाच गाने का भी इंतजाम हो गया डेविड वॉर्नर)
(डेविड वॉर्नर टू नितीश राणा और जेसन होल्डर : अरे आगे जा रहे हो मुझसे)