11 करोड़ 50 लाख में बिकने वाले ऑलराउंडर को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है
पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दूसरे दिन इंग्लैंड (England) के दिग्गज ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पर पैसों की बारिश हुई है। पिछले वर्ष राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलने वाले लिविंगस्टोन लम्बे-लम्बे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, जिसके लिए आईपीएल की कई टीमों ने उन पर लगातार बोली लगाई लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली। पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है।

इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनका नाम जब ऑक्शन के लिए आया तो केकेआर और सीएसके के बीच शुरूआती जंग हुई। पंजाब किंग्स ने भी जमकर बोली लगाई और गुजरात टाइटंस भी बीच में आ गई। गुजरात और पंजाब के बीच भी जमकर बिडिंग वॉर देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई लेकिन आखिर में बाजी पंजाब ने दूसरे दिन की सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए उन्हें खरीद लिया।

11 करोड़ 50 लाख में बिकने वाले ऑलराउंडर को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(लियम लिविंगस्टोन के लिए लगातार बोली लगा रही बाकी टीम से हम कहते हुए : बस कीजिये बहुत हो गया )

(लियम लिविंगस्टोन जेसन रॉय को टेक्स्ट मेसेज करते हुए : लोल )

(किसने सोचा था यार जिंदा पत्थर (लिविंगस्टोन) इतना महंगा बिकेगा)

(अनसोल्ड डेविड मलान, आरोन फिंच, मार्नस लैबूशेन और इयोन मॉर्गन देखते हुए जब लियम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 मिल रहे हैं)

(लियम लिविंगस्टोन को महंगा बिकता देखते हुए मैं : इतना महंगा काहे ले रहे हैं)

(मुंबई इंडियंस ने लियम लिविंगस्टोन के लिए बोली तक नहीं लगाई)

(पंजाब किंग्स टू लिविंगस्टोन : जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं)

(लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ मिलने के बाद : पैसा ही पैसा होगा)

(पंजाब ने लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा बाकी टीम का रिएक्शन : ये बात मैं डाइजेस्ट ही नहीं कर पा रहा हूँ)

(पंजाब किंग्स के नजरें सभी ऑलराउंडर पर इस प्रकार है)

Quick Links