आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को अपनी टीम में बड़ा मौका दिया है। 'बेबी एबी (Baby AB)' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। 18 वर्षीय इस बल्लेबाज को टीम में शामिल करने को लेकर मुंबई इंडियंस के दिग्गज ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने अहम प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन के हेड ज़हीर खान ने डेवाल्ड ब्रेविस 'बेबी एबी' को लेकर कहा कि, 'डेवाल्ड ब्रेविस एक रोमांचक और युवा प्रतिभा खिलाड़ी हैं। हम टीम में वरिष्ठ और युवा प्रतिभाओं के बीच अच्छा संतुलन बनाना चाहते थे। आशा है कि इस तरह के उच्च प्रभाव वाले खिलाड़ियों के बीच होने के कारण उनका करियर आगे की तरफ तेजी से बढ़ेगा।' आपको बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में आयोजित हुए अंडर 19 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 506 रन बनाये थे।
मुंबई इंडियंस ने भी ब्रेविस को टीम में शामिल होने पर भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया रखी थी। मुंबई ने पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा कि, 'मुंबई इंडियंस - टॉप टैलेंट्स, ब्लू और गोल्ड जर्सी में आपको देखने का इन्तजार नहीं कर सकते बेबी एबी।'
'बेबी एबी' ने चैंपियन टीम में शामिल होने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
मुंबई में जगह मिलने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'हेल्लो मुंबई इंडियंस और इंडिया। वाह! मैं फ़िलहाल अपनी फीलिंग शेयर नहीं कर पा रहा हूँ। मैं बेहद ही उत्साहित हूँ और मुंबई में शामिल होना मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा रहा है। मैं इस मौके को पाकर बहुत ही खुश हूँ और मैं जीवन भर इस पल को याद रखूंगा। सभी का धन्यवाद मुझपर भरोसा जताने का और मैं बहुत ही उत्साहित हूँ।'