लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) पर 18 रन से जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम एकजुट होकर आगे बढ़ रही है और सुधार के लिए प्रयास जारी रखेगी।
कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 64 गेंदों पर 96 रन की तूफानी पारी खेली और जोश हेजलवुड ने 25 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी मदद से आरसीबी ने डीवाय पाटिल स्टेडियम पर एलएसजी को मात दी।
मैच के बाद माइक हेसन ने कहा, 'हम टीम के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं। अनुज और फाफ ने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें कभी चुनौतीपूर्ण समय पर भी बल्लेबाजी करना पड़ी थी जब हमने टॉस गंवाया और शुरूआत में संघर्ष करना पड़ा। हम अच्छी एकजुट होकर अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन सुधार के लिए लगातार प्रयास करेंगे।'
हेसन ने कहा कि टीम काफी भाग्यशाली थी कि एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का विकेट ले पाई, जिन्हें पारी के आठवें ओवर में हर्षल पटेल ने आउट किया। हेसन ने कहा, 'मैं कहना चाहता था कि यह पहले से योजनाबद्ध था, लेकिन ऐसा नहीं है। केएल राहुल को आउट करने में हमें मुश्किल हुई है। हम उनके आउट होने से बहुत खुश हैं। इससे पहले हमने स्कोर खड़े करते समय उन पर पर्याप्त दबाव बनाया था।'
सिराज ने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी नहीं की। इस बारे में हेसन ने कहा कि विरोधी टीम के हिसाब से हमने अपनी टीम में लचीलापन रखा है। हेसन ने कहा, 'हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि अंतिम ओवरों के लिए हमारे पास तीन बेहतरीन गेंदबाज हैं - मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल। अधिकांश वो लोग आखिरी के पांच ओवर की जिम्मेदारी संभालते हैं। हमें महसूस हुआ कि सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने विकेट निकाला, जो कि महत्वपूर्ण है। वो नए बल्लेबाज को अच्छी तरह गेंदबाजी कर रहे थे। आदर्श तौर पर हम नहीं चाहते कि अंतिम ओवरों में दो गेंदबाज गेंदबाजी करे, लेकिन आज उन्होंने किया। उन्होंने शानदार काम किया।'
मैच की बात करें तो नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।