ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बुधवार को अपने आईपीएल (IPL) करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। मार्श ने 62 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 89 रन बनाए और दिल्ली को 8 विकेट से जीत दिलाई।
मार्श ने मैदान में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। मार्श ने यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन के महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके बाद मार्श ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया और डेविड वॉर्नर (52*) के साथ 144 रन की साझेदारी की।
मिचेल मार्श को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद मिचेल मार्श ने कहा, 'यह शारीरिक रूप से मुश्किल मैच था क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करनी पड़ी। विकेट में अंदर आने वाली कटर गेंदों पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन हमें पता था कि एक अच्छी साझेदारी पर्याप्त रहेगी।'
मार्श ने कहा, 'पहले चार-पांच ओवर बहुत कठिन थे। गेंद स्विंग हो रही थी, उछाल प्राप्त कर रही थी और इसने मुझे पर्थ स्टेडियम की याद दिला दी। यह पिच वैसी नहीं थी कि आप 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना सके। हमें पारी को बढ़ाने की जरूरत थी।'
मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ साझेदारी पर बातचीत करते हुए कहा, 'वो शानदार रहे। मैं जिस भी तरह शॉट खेलना चाहता था, उसमें वॉर्नर का समर्थन हासिल था। मैंने डेविड वॉर्नर के साथ कई दफा बल्लेबाजी की और मैं हमेशा इसका आनंद उठाता हूं।'
अपने एलबीडब्ल्यू आउट होने के बारे में बात करते हुए मिचेल मार्श ने कहा, 'मुझे ईमानदारी से महसूस नहीं हुआ कि पैड पहले लगा है। इसलिए मैं चिंतित नहीं था। मैं भाग्यशाली रहा कि नॉटआउट दिया गया।'
बता दें कि नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन (50) और देवदत्त पडिक्कल (48) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत दिल्ली ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।