"पावरप्‍ले में अलग सोच से मिला फायदा", मिचेल मार्श का बड़ा बयान

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक जमाया
पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक जमाया

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 17 रन से मात दी। दिल्‍ली की जीत में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने 48 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 63 रन बनाए। मार्श की पारी के दम पर दिल्‍ली ने 20 ओवर में 159/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 142/9 का स्‍कोर ही बना सकी।

मैच जीतने के बाद मिचेल मार्श ने अपनी एक रणनीति का खुलासा किया, जिससे उन्‍हें काफी फायदा मिल रहा है। मार्श ने कहा, 'मैंने मानसिकता तैयार की है कि पावरप्‍ले में जितना ज्‍यादा हो सके रन बना लूं। करीब 18 महीनों से पावरप्‍ले में इसी मानसिकता को अपनाकर खेल रहा हूं, जिसका फायदा मिला।'

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, 'यह शानदार जीत रही। जब तक दोनों टीमें बल्‍लेबाजी नहीं कर लें तब तक पिच को जज नहीं कर सकते हो। स्पिनर्स ने बीच के ओवरों में हमारे पक्ष में मैच मोड़ा। मेरे ख्‍याल से 160 रन का स्‍कोर पर्याप्‍त था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सरफराज खान के साथ मेरी साझेदारी अच्‍छी हुई। उन्‍होंने कुछ शानदार शॉट्स खेले। पावरप्‍ले में एक विकेट गिरा, लेकिन हम तेजी से रन बनाने में कामयाब रहे। गेंदबाजों ने हमें मैच में जीत दिलाई। जिस तरह हमने गेंदबाजी की, वो शानदार थी।'

मिचेल मार्श ने साझेदारी की अहमियत भी समझाई। उन्‍होंने कहा, 'पंजाब के गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की। हमें साझेदारी की जरूरत थी। हम बीच के ओवरों में ऐसा नहीं कर सके और इसी कारण स्‍कोर 180 रन के पार नहीं जा पाया। बस यही सोच रहे थे कि जो भी क्रीज पर आए तो अच्‍छी साझेदारी करे। भले ही वो 15 या 20 रन की हो। इससे लय बदल सकते थे।'

मिचेल मार्श ने कहा कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सही समय पर लय हासिल की। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से इस सीजन में हमने पहली बार लगातार दो मैच जीते। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में सही समय पर शीर्ष पर पहुंचना जरूरी है। मैं एक सप्‍ताह से सोच में हूं कि हमने कुछ अच्‍छी क्रिकेट खेली और यह अच्‍छे संकेत हैं। अभी हमारा एक मैच और बचा है। हम जानते हैं कि अगर वो मैच जीतते हैं तो हम क्‍वालीफायर में जगह पक्‍की कर सकते हैं। इस टीम में काफी विश्वास और प्रतिभा है। हमारे पास दुनियाभर के शानदार खिलाड़ी हैं और हम अगर एकजुट होकर खेलें तो फाइनल्स तक पहुंच सकते हैं। इससे हमे अच्‍छी लय मिल सकती है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel