राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने उम्दा पारी खेलकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को शनिवार को 6 विकेट की शानदार जीत दिलाई। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया ने केवल 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और अपनी टीम की जीत के हीरो बने।
आईपीएल 2022 में 43वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 170/6 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
राहुल तेवतिया को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि राहुल तेवतिया को उन्हें लक्ष्य का पीछा करते समय शांत रहने की सलाह दी थी।
इस पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा, 'मैं ये तो नहीं कह सकता कि लक्ष्य का पीछा करते समय शांत रहता हूं, लेकिन कई चीजें चल रही होती हैं कि कैसे पारी को आगे ले जाना है। किस गेंदबाज को निशाना बनाना है और किस जगह शॉट जमाना है। मैं फिर योजना का पालन करने की कोशिश करता हूं।'
राहुल ने आगे कहा, 'अंतिम ओवरों में आपको पहले से सोचे हुए कुछ शॉट्स खेलना होते हैं, लेकिन मैं फील्ड देखता हूं और फिर शॉट मारने से पहले गेंद को देखता हूं। अगर गेंद ऑफ साइड में है तो मैं ऑफ साइड में हवाई शॉट खेलने की कोशिश करता हूं। अगर गेंद स्टंप्स पर है तो मैं लेग साइड में शॉट्स खेलने की कोशिश करता हूं।'
राहुल ने बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान किस चीज में सुधार किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने ऑफ साइड में शॉट्स खेलने की तकनीक सुधारी है। गेंदबाज ने ऑफ साइड में फील्डर्स रखे हैं, तो मुझे पता है कि मैं गैप में मार सकता हूं, बाउंड्री निकाल सकता हूं। मैं अब दोनों साइड शॉट खेलता हूं।'
अपनी मैच फिनिशिंग स्किल के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'आपको मैच फिनिश करना है, कभी न सोचे कि लक्ष्य कितना है। पिच काफी अच्छी हैं, आप 5 ओवर में 60 रन का पीछा भी कर सकते हो।'
राहुल ने डेविड मिलर (39*) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। मिलर के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैंने मिलर के साथ काफी समय बिताया है। हम एक साथ पंजाब में थे। फिर राजस्थान रॉयल्स में थे। हमारा रिश्ता मजबूत है। हम नेट्स पर भी मैच फिनिश करने के बारे में बातें करते हैं। मेरा खुद पर विश्वास है कि जब तक क्रीज पर हूं तो अपने दम पर मैच फिनिश कर सकता हूं।'