राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल त्रिपाठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेली
राहुल त्रिपाठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेली

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 3 रन से हराया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 7 विकेट खोकर 190 रन बना सकी।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई। रांची में जन्‍में महाराष्‍ट्र के बल्‍लेबाज ने 44 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 76 रन बनाए। राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम में चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। त्रिपाठी ने कहा, 'जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आपका सपना होता है कि देश का प्रतिनिधित्‍व करें और अगर मैं अच्‍छा प्रदर्शन करता रहा व चयनकर्ताओं को भरोसा हुआ कि मैं अपने देश के लिए मैच जीत सकता हूं तो निश्चित ही मुझे वो मौका देंगे।'

भारत को आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जिसमें कई युवाओं को मौका मिलने की उम्‍मीद है। त्रिपाठी ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके राष्‍ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।

मौजूदा आईपीएल में अब तक राहुल ने 13 मैचों में 39.30 की औसत से 393 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने तीन अर्धशतक जमाए। वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं।

राहुल ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि जहां भी मुझसे बल्‍लेबाजी कराई जाए, उसके लिए मैं तैयार हूं। मगर मुझे तीसरे नंबर पर खेलना पसंद है। यह जरूरी है कि अगर ओपनर्स अच्‍छी शुरूआत दिलाएं तो इसे जारी रखूं या फिर स्थिति जैसी भी हो, मैं उससे सीखने की कोशिश करता हूं।'

राहुल त्रिपाठी ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों का डटकर मुकाबला किया। इस बारे में त्रिपाठी ने कहा, 'वो शानदार गेंदबाज हैं। भाग्‍य की बात रही कि उन्‍होंने एक गेंद मेरे क्षेत्र में डाली और मैं अपना शॉट खेल पाया।'

टी20 में अपनी मानसिकता के बारे में राहुल ने कहा, 'टी20 मैच में आप धीमे नहीं खेल सकते हैं। कम से कम सिंगल या डबल लेना जरूरी है और खेल को जारी रखना होता है। हर बार मेरा ध्‍यान इसी पर होता है। प्रत्‍येक गेंद एक इवेंट की तरह है तो मैं उस गेंद पर सर्वश्रेष्‍ठ नतीजा निकालने की कोशिश करता हूं। अगर ऐसा होता है तो बढ़‍िया है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications