आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत आज से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले महामुकाबले से हो रही है। वानखेड़े के मैदान पर पिछले साल की दोनों फाइनलिस्ट टीमें एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएँगी। सभी टीमों और खिलाड़ियों ने इस सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है। ऐसे में आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के प्रति अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन (Rassie Van Der Dussen) का नाम शामिल हो गया है।रस्सी वैन डेर डूसन इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा होंगे। आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रहे दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन ने ट्वीट करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'आईपीएल में खेलना मेरा हमेशा से सपना रहा है। पिछले कुछ वर्षों में दिग्गज खिलाड़ियों ने सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। मैं इससे प्रेरित होता था और अभी भी होता हूं। इस साल राजस्थान रॉयल्स ने मुझे अपनी पहचान बनाने का मौका दिया। इसलिए मुझे आगामी चुनौती का इंतजार है।'Rassie van der Dussen@Rassie72To play in the IPL has always been a dream of mine.Watching over the years as legendary players made their mark on one of the biggest stages, I was, and continue to be inspired.This year @rajasthanroyals gave me the chance to make my own mark.The challenge awaits.Let's go!2:46 AM · Mar 26, 20224657252To play in the IPL has always been a dream of mine.Watching over the years as legendary players made their mark on one of the biggest stages, I was, and continue to be inspired.This year @rajasthanroyals gave me the chance to make my own mark.The challenge awaits.Let's go! https://t.co/Ti8hDW6FIpआपको बता दें कि फरवरी माह में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने रस्सी वैन डेर डूसन को उनके बेस प्राइस एक करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था। पिछले साल भी राजस्थान रॉयल्स ने रस्सी वैन डेर डूसन को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें एनओसी नहीं दी गई थी। बोर्ड ने वैन डेर डूसन को एनओसी नहीं देने का कारण इंजरी बताया था। पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में यह दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में देखा गया है।