राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से मात देकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में प्रवेश किया है।
जोस बटलर के शानदार शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 11 गेंदें शेष रहते 158 रन का लक्ष्य हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में रॉयल्स ने आईपीएल फाइनल में प्रवेश करके खिताब जीता था।
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि कैसे टीम कड़ी मेहनत के बल पर फाइनल में पहुंची। संगकारा ने कहा, 'जीत काफी संतुष्टिदायक है। सभी योजना, कड़ी मेहनत रंग लाई। गुजरात टाइटंस से करीबी मुकाबला गंवाने के बाद लड़कों ने शानदार वापसी की।'
संगकारा ने जोस बटलर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। बटलर ने सीजन में अपना चौथा शतक जमाया। संगकारा ने कहा, 'जोस बटलर ने अपनी ताकत पर विश्वास किया। उन्होंने गेंदबाजों को अपने क्षेत्र में गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया। अच्छी बात यह है कि वो कभी भी रनगति बढ़ा सकता है। वैसे, वो शानदार खिलाड़ी है, जो अपने खेल के बारे में गहराई से सोचता है।'
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया कि आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में काफी समर्पण लगता है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय की तारीफ की और कहा कि इन दोनों ने पिछले कुछ समय में आईपीएल अभियान में काफी लड़ाई की है।
संगा ने कहा,'हमारी पूरी गेंदबाजी ईकाई ने शानदार प्रदर्शन किया। विशेष उल्लेख प्रसिद्ध कृष्णा का करना चाहूंगा। पिछले मैच में 16 रन रोकने थे, लेकिन मिलर ने लगातार तीन छक्के जमा दिए। इससे कृष्णा के विश्वास पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता था। मगर वो ईमानदार रहे। नेट्स पर अच्छा प्रदर्शन किया।'
संगकारा ने आगे कहा, 'फिर ट्रेंट बोल्ट ने भी वापसी की। ओबेड मैकॉय की मां बीमार है, लेकिन वो अपना ध्यान मैच पर लगा रहे थे। अब उनकी मां की हालत ठीक हो रही है।'
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने किस प्रक्रिया का पालन किया और आंकड़ों से उन्हें काफी मदद मिली।
संगकारा ने कहा, 'नीलामी टेबल पर हमने 80 से 90 प्रतिशत अपना पर्स पहली प्लेइंग 11 पर खर्च किया। हमने डाटा पर कड़ीमे हनत करके खिलाड़ियों का चयन किया। हमने इस पल अनुभव पर जोर दिया। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं, जो आगे चलकर स्टार बनेंगे, लेकिन हमारी प्राथमिक एकादश मजबूत खिलाड़ियों से भरी है। जाइल्स लिंडसे हमारे विश्लेषक, जुबिन बरूचा और स्टाफ को बधाई। जीत बस होती नहीं है। इसमें काफी योजना, कड़ी मेहनत और मैदान पर दम झोंकना पड़ता है।'