"उमरान मलिक भारतीय खिलाड़ी है, उनका ध्‍यान रखना चाहिए", पूर्व हेड कोच का बड़ा बयान

उमरान मलिक ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया
उमरान मलिक ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कहा कि वह उमरान मलिक (Umran Malik) की गति और रवैये से प्रभावित हुए। शास्‍त्री ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का तेज गेंदबाज जल्‍द ही भारत के लिए खेलेगा।

शास्‍त्री के बयान तब आए जब उमरान मलिक ने पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मलिक ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए।

याद हो कि उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया था। उन्‍हें केन विलियमसन और अब्‍दुल समद के साथ 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। 22 साल के श्रीनगर के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में अपने पहले सीजन में काफी प्रभावित किया था।

यह लड़का भारत के लिए खेलेगा: रवि शास्‍त्री

रवि शास्‍त्री ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'उमरान मलिक निरंतर है और मुझे उसका बर्ताव पसंद आया। यह लड़का सिर्फ सीखता है। इसके पास नैसर्गिक गति है। अगर वो सही क्षेत्रों में गेंद डालेगा तो बल्‍लेबाजों को खूब परेशान करेगा। उनका अच्‍छे से ख्‍याल रखना होगा। आपको उसे सही संदेश देने होंगे। आप उससे जिस तरह बात करेंगे, वो बहुत जरूरी है। इसकी क्षमता पर कोई शक नहीं। यह भारत के लिए खेलने वाला खिलाड़ी है।'

रवि शास्‍त्री ने भारतीय टीम प्रबंधन से उमरान को सीनियर टीम से जोड़ने और चयनकर्ताओं से उनकी प्रगति पर निरंतर ध्‍यान देने का आग्रह किया है। ध्‍यान दिला दें कि उमरान मलिक को पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था।

शास्‍त्री ने कहा, 'वो कब तैयार होगा, यह तो वक्‍त ही बताएगा, लेकिन बातचीत करना बहुत जरूरी। उनका ध्‍यान रखना चाहिए और सीनियर टीम के बीच रखा जाए ताकि वह दूर नहीं जाए।'

रवि शास्‍त्री ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से उसे भारतीय टीम में जोड़कर चलना चाहिए। चयनकर्ताओं को उन पर बारीकी से नजर रखना चाहिए। कोविड-19 समय में वो अतिरिक्‍त दल के साथ रह सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications