चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की हार के बाद रविंद्र जडेजा ने टीम की असफलता का कारण बताया

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पंजाब किंग्‍स के हाथों 11 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पंजाब किंग्‍स के हाथों 11 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के हाथों 11 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 187/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 176/6 का स्‍कोर ही बना सकी।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह टूर्नामेंट में छठी हार रही और अब उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें बहुत कम हो गई है। सीएसके की यह 8 मैचों में छठी हार रही और वह अंक तालिका में 9वें स्‍थान पर है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की हार के बाद कप्‍तान रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम की असफलता का कारण बताया। मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने शुरूआत बहुत अच्‍छी की। नई गेंद से गेंदबाजों ने अच्‍छे क्षेत्र में गेंद डाली। मगर मुझे लगता है कि आखिरी के दो-तीन ओवरों में हमने 10-15 रन अतिरिक्‍त लुटा दिए। हमने अपनी योजना का पालन अच्‍छी तरह नहीं किया।'

जडेजा ने चेन्‍नई के लिए शानदार पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू की तारीफ की। रायुडू ने केवल 39 गेंदों में सात चौके और 6 छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए। रायुडू की पारी के बावजूद सीएसके मैच अपने नाम करने में असफल रही।

सीएसके के कप्‍तान ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से रायुडू ने शानदार बल्‍लेबाजी की। मगर जैसा कि मैंने कहा, हमें उन्‍हें 170-175 रन के स्‍कोर पर रोक देना चाहिए था।'

188 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही और उसने सातवें ओवर में 40 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इस बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा, 'पहले 6 ओवर में हमने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया। पहले 6 ओवर में हमने स्‍कोरबोर्ड पर ज्‍यादा रन नहीं टांगे। तो हमें इसमें सुधार की जरूरत है और फिर दमदार वापसी करेंगे।'

बता दें कि मयंक अग्रवाल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स की यह 8 मैचों में चौथी जीत थी। आईपीएल 2022 की अंक तालिका में इस समय पंजाब किंग्‍स की टीम छठे स्‍थान पर है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अब अपना अगला मैच 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्‍स की अगली भिड़ंत 29 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स से होगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel