दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बल्लेबाज रोवमैन पोवेल (Rovman Powell) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS bharath) ने बुधवार को मुंबई में आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी का पहला ट्रेनिंग सेशन किया।
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर पोवेल ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स खेमे में आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने इस फ्रेंचाइजी के बारे में काफी अच्छी चीजें सुनी हैं। खिलाड़ियों ने हाथ खोलकर मेरा स्वागत किया। कोलकाता में टी20 सीरीज के दौरान मेरी ऋषभ पंत से बातचीत हुई थी। उसने मुझे कहा था कि वो मुझे दिल्ली कैपिटल्स टीम में पाने को लेकर उत्साहित है।'
दिल्ली कोचिंग स्टाफ में इस समय रिकी पोंटिंग (हेड कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजित अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कहा कि वो हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने पर ध्यान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं बच्चा था तब रिकी पोंटिंग को बहुत बल्लेबाजी करते देखा। हमें पता है कि वो किस तरह के लीडर हैं जब वो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे और मेरे ख्याल से वो उसी तरह के कोच भी हैं। वो बहुत अच्छे हैं और उम्मीद है कि मैं उसने कुछ चीजें सीखूंगा।'
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने कहा कि वह इस सीजन में चीजों को साधारण रखने पर ध्यान दे रहे हैं। भरत ने कहा, 'दिल्ली कैंप में लौटकर शानदार लग रहा है। मेरा ध्यान एक ईकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन करने पर है। हमारे पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान कई खिलाड़ियों से बातचीत करना शानदार रहा। मेरा ध्यान चीजों को साधारण रखना और इस सीजन में अपनी प्रक्रिया का पालन करने पर है।'
आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च को होगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी।