दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 14 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बताया कि उनकी टीम से गलती कहां हुईं।
पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। डीसी की यह दो मैचों में पहली हार रही। इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस को मात दी थी।
हार ने निराश ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से विकेट के मुताबिक टोटल स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे, विशेषकर बीच के ओवरों में।'
पंत ने कहा कि ज्यादा विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मैच में ज्यादा विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल है।'
पंत से पूछा गया कि रिकी पोंटिंग का रवैया कैसा रहा, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने जवाब दिया, 'मेरे ख्याल से वो पहले ही दिन से शानदार रहे हैं। जब आप मैच हारते हो तो दिल टूटा सा महसूस होता है। मगर हम अगले मैच में सुधार करेंगे।'
हार्दिक पांड्या का सफल प्लान
दिल्ली के खिलाफ जीत के प्लान के बारे में चर्चा करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक ने कहा, 'हमारा प्लान सीधा सा था कि अगर हमें दिल्ली को जीतने से रोकना है तो नियमित विकेट लेने होंगे। हमारा इसी पर फोकस था और इसी योजना पर काम करते रहे। एक वक्त ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि दिल्ली आगे हो गया है, लेकिन लोकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।'
हार्दिक पांड्या ने साथ ही कहा, 'मुझे लगता है कि इस पिच पर 180-185 रन का स्कोर पर्याप्त होता। ईमानदारी से कहूं तो हमने 10-15 रन कम बनाए थे। लेकिन जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण हमारे पास है उसे देखकर मुझे लगता है कि 10 रन कम बनाकर भी हम मैच जीत सकते हैं।'