पंजाब पर जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत ने पृथ्‍वी शॉ की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने बताया कि पृथ्‍वी शॉ 50 प्रतिशत ठीक हैं
दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने बताया कि पृथ्‍वी शॉ 50 प्रतिशत ठीक हैं

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को 17 रन से मात दी। टीम के नियमित ओपनर पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) टाइफाइड के कारण पिछले दो सप्‍ताह से टीम से बाहर हैं। पंजाब के खिलाफ दिल्‍ली ने नई ओपनिंग जोड़ी आजमाई और डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भेजा। वॉर्नर पहली ही गेंद पर आउट होकर डगआउट लौट आए।

मैच के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने पृथ्‍वी शॉ की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी है। पंत ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ 50 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं और टीम को आने वाले कुछ दिनों में उनके बारे में ज्‍यादा जानकारी मिलेगी। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पृथ्‍वी शॉ 50 प्रतिशत ठीक है। हमें कुछ दिनों में ज्‍यादा पता चलेगा।'

बता दें कि पृथ्‍वी शॉ को हाल ही में अस्‍पताल से छुट्टी मिली है। दिल्‍ली ने इस बीच केएस भरत और ओपनर के रूप में आजमाया, लेकिन वो सफल नहीं हो सके। सरफराज खान को ओपनिंग पर लाए तो वॉर्नर का बल्‍ला खामोश रहा। हालांकि, सरफराज खान ने 16 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेलकर अपनी उपयोग‍िता साबित की।

यह पहला मौका है जब दिल्‍ली ने लगातार दो मुकाबले जीते। इस पर पंत ने खुशी जताते हुए कहा, 'पूरे टूर्नामेंट में खेलने के दौरान हम एक मैच हारे और एक मैच जीते। हम इसे टीम के रूप में बदलना चाहते थे और आज हमने ऐसा करके दिखाया।'

पंजाब के खिलाफ दिल्‍ली की बल्‍लेबाजी में क्‍या रणनीति थी। यह बताते हुए पंत ने कहा, 'एकमात्र सोच यही थी कि खेल को अंत तक लेकर जाना है। हमने देखा कि स्पिनर्स अच्‍छी गेंदें डाल रहे हैं। पिच धीमी थी। तो हमने इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश की।'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपना आखिरी मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलना है। इस बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, 'हमें पिच की स्थिति को अच्‍छे से समझना होगा। हमें नहीं पता कि वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच किस तरह खेलेगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications