मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया मैच का टर्निंग प्‍वाइंट

रोहित शर्मा ने कहा कि टिम डेविड के रन आउट होने तक मुंबई मैच जीतने की प्रबल दावेदार थी
रोहित शर्मा ने कहा कि टिम डेविड के रन आउट होने तक मुंबई मैच जीतने की प्रबल दावेदार थी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों 3 रन की करीबी अंतर से शिकस्‍त मिली। कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई की हार के बाद मैच का टर्निंग प्‍वाइंट बताया।

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 190/7 का स्‍कोर बना सकी।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, '18वें ओवर तक हमें लगा कि लक्ष्‍य हासिल कर लेंगे। टिम डेविड दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, लेकिन हमें लगा था कि उस रन आउट से पहले तक हम मैच में बने हुए थे। भले ही दो ओवर में 19 रन बनाने थे, आप तब अपने आप को सपोर्ट करते हो कि लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्‍य की बात है कि हम ऐसा नहीं कर सके।'

रोहित शर्मा ने धैर्य बरतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद को श्रेय देना होगा कि उन्‍होंने धैर्य रखा। तब काफी घबराने वाला पल था और अंत में धैर्य बरतने के कारण वो विजेता बने।'

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भविष्‍य को देखते हुए कुछ प्रयोग कर रहे हैं। हम कुछ लड़कों को मौका दे रहे हैं कि वो मैच की स्थिति के दबाव को महसूस करके गेंदबाजी करें। मेरे ख्‍याल से हैदराबाद ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी करके 193 रन का स्‍कोर बनाया, लेकिन अंत में हमने जिस तरह वापसी की, वो शानदार प्रयास था।'

उन्‍होंने कहा, 'हम गेंद से निरंतर आगे नहीं रहे और ऐसा हो सकता है। मगर मेरे ख्‍याल से आखिरी में हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। बल्‍ले के साथ हम जीत के करीब पहुंचे, लेकिन मैच समाप्‍त नहीं कर सके।'

मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शनिवार को खेलना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की क्‍या तैयारी होगी, इसका जवाब देते हुए कैप्‍टन रोहित ने कहा, 'हमारे लिए यह बहुत साधारण रहेगा। हम सभी क्षेत्रों में सुधार करना चाहते हैं। अगर संभव हुआ तो जीत के साथ अभियान का अंत करना चाहेंगे। हम अपनी तरफ से सबकुछ प्रयास करेंगे और आखिरी मैच में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास करेंगे। अगर कुछ नए लड़कों को आजमाने का मौका मिला, तो हम इस पर भी ध्‍यान देंगे।'

Quick Links