RCB ने रोमांचक मैच में KKR को हराया, आखिरी ओवर में मिली जीत

RCB vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
RCB vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR) को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में तीन विकेट से हराया और पहली जीत हासिल की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाये और 19वें ओवर में ही ऑल आउट हो गए, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आरसीबी के लिए वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। केकेआर की टीम में शिवम मावी की जगह टिम साउदी को शामिल किया गया। केकेआर की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उनके तीन विकेट गिर गए। वेंकटेश अय्यर 10, अजिंक्य रहाणे 9 और नितीश राणा 10 रन बनाकर आउट हुए एवं 6 ओवर के बाद स्कोर 44/3 था।

इसके बाद भी केकेआर को लगातार झटके लगे और 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे। वानिन्दु हसरंगा ने श्रेयस अय्यर (13), सुनील नारेन (12) और शेल्डन जैक्सन (0) को चलता किया, वहीं हर्षल पटेल ने सैम बिलिंग्स (14) को आउट किया। 14वें ओवर में 99 के स्कोर पर हर्षल ने आंद्रे रसेल (25) को भी चलता किया।

15वें ओवर में केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन उसी ओवर में हसरंगा ने टिम साउदी (1) को 101 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उमेश यादव (12 गेंद 18) ने वरुण चक्रवर्ती (16 गेंद 10*) के साथ मिलकर टीम को 125 के पार पहुंचाया और 19वें ओवर में आकाशदीप ने उन्हें आउट किया। आरसीबी की तरफ से हसरंगा के अलावा आकाशदीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

RCB vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)
RCB vs KKR, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत काफी खराब हुई और तीसरे ओवर तक उनके टॉप 3 बल्लेबाज 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। विराट कोहली 12 रन, फाफ डू प्लेसी 5 रन और अनुज रावत खाता खोले बिना आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 36/3 था और डेविड विली ने शरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर टीम को आठवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया।

11वें ओवर में 62 के स्कोर पर सुनील नारेन ने डेविड विली (28 गेंद 18) को आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। यहाँ से शाहबाज़ अहमद ने शरफेन रदरफोर्ड के साथ टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 101 के स्कोर पर वह 20 गेंदों मे 27 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में 107 के स्कोर पर रदरफोर्ड भी 40 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उसी ओवर में 111 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

यहाँ से दिनेश कार्तिक (7 गेंद 14*) ने हर्षल पटेल (6 गेंद 10*) के साथ मिलकर टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। कार्तिक ने आखिरी ओवर में छक्का और चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

और पढ़ें: आईपीएल 2022 में KKR Ke Match का शेड्यूल

IPL 2022 Schedule

Quick Links